M-Cap: देश की टॉप 10 कंपनियों में से छह की बाजार हैसियत घटी, RIL शीर्ष पर
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। BSE Sensex की टॉप 10 कंपनियों में से छह कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 26,624.10 करोड़ रुपये की कमी आई। निजी क्षेत्र के ICICI Bank को इस मोर्चे पर सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा। बीते हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलिवर, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत घटी। हालांकि, आलोच्य अवधि में TCS, एचडीएफसी, इन्फोसिस और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। पिछले सप्ताह BSE के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex में 110.53 अंक की गिरावट दर्ज की गई।
पिछले सप्ताह आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,883.44 करोड़ रुपये घटकर 3,48,532.24 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का एम-कैप 5,197.08 करोड़ रुपये गिरकर 3,16,763.68 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलिवर की बाजार हैसियत 4,589.4 करोड़ रुपये लुढ़ककर 4,17,538.13 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,724.38 करोड़ रुपये घटकर 6,94,541.80 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 3,123.61 करोड़ रुपये की कमी के साथ 2,97,858.91 करोड़ रुपये रह गया। RIL की बाजार हैसियत में भी 3,106.21 करोड़ रुपये की कमी आई और वह घटकर 9,74,494.06 करोड़ रुपये रह गया।
हालांकि, टॉप आइटी कंपनियों में शुमार Infosys का मार्केट कैप 3,960.45 करोड़ रुपये बढ़कर 3,17,730.27 करोड़ रुपये, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,843.66 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 2,93,081.89 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 1,772.25 करोड़ रुपये चढ़कर 4,24,432.18 करोड़ रुपये और टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 844.29 करोड़ रुपये चढ़कर 8,25,674.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इस सप्ताह गिरावट के बावजूद बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष स्थान पर रही। टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और आईटीसी का स्थान इसके बाद रहा।