EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भारत को बदनाम करने की कोशिश में फिर फंसे इमरान, शेयर किया बांग्लादेश का वीडियो

नई दिल्ली, एएनआइ। पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान नियाजी (Imran Khan Niazi) भारत को बदनाम करने के चक्कर में खुद की फजीहत करवाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। शुक्रवार को इमरान खान ने बांग्लादेश का एक वीडियो जारी किया और इसे भारत का बताया। इस वीडियो में पुलिस बल को मुस्लिम युवकों की पिटाई करते हुए दिखाया गया था।

वीडियो के साथ इमरान खान ने लिखा, ‘यूपी में मुसलमानों के खिलाफ भारतीय पुलिस का कहर।’ इस वीडियो में पुलिस को दंगा-रोधी गियर में प्रदर्शनकारियों को पीटते हुए दिखाया गया है। उनके इस ट्वीट के कुछ ही देर बाद लोगों ने इमरान खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्विटर पर फजीहत होती देख इमरान ने अपने ट्वीट को डिलीट कर लिया।

दरअसल इमरान खान जिस वीडियो को उत्तर प्रदेश में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस बर्बरता के सबूत के तौर बताने की कोशिश कर रहे थे, वास्तव में वह बांग्लादेश का एक पुराना वीडियो है।