कर्नाटक: दो दिनों के दौरे पर बेंगलुरू पहुंचे PM मोदी, DRDO सहित कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
बेंगलुरु। पीएम नरेंद्र मोदी बेंगलुरू पहुंच गए है। वह दो दिवसीय यात्रा पर बेंगलुरू और तुमकुरू में रहेंगेष इस दौरान वह रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की यात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। एयरपोर्ट पर उतरने पर सीएम बी.एस. येदियुरप्पा ने उनका स्वागत किया।
अपने दौरे के सबसे पहले कार्यक्रम में पीएम मोदी कर्नाटक के तुमकुर में श्री सिद्धगंगा मठ का दौरा करेंगे, जहां वह श्रीश्री शिवकुमार स्वामीजी के एक स्मारक संग्रहालय की आधारशिला रखने के लिए एक पट्टिका का अनावरण करेंगे। पीएमओ की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रधानमंत्री यहां पूजा करेंगे और मठ पर एक पौधा भी लगाएंगे।
पीएम मोदी गुरुवार को ही बेंगलुरु में डीआरडीओ की पांच युवा वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं का उद्घाटन करेंगे। ये प्रयोगशालाएं रक्षा क्षेत्र में भारत की शोध संभावनाओं को बल प्रदान करेंगी।