अनधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर ट्विटर पर भिड़े केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली, ऑन लाइन डेस्क। दिल्ली विधानसभा चुवाव से पहले अनाधिकृत कॉलोनियों के नियमतीकरण को लेकर राजनीति गरमा गई है। अनाधिकृत कॉलोनियों के नियमतीकरण के मुद्दे पर मंगलवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी के बीच ट्विटर वार शुरू हो गया। दोनों नेता ट्विटर पर एक-दूसरे पर निशाना साधने लगे।
दरअसल मनीष सिसोदिया ट्विटर पर हरदीप सिंह पुरी से पूछा कि अब आप कह रहे हैं कि अवैध कॉलोनिया नियमित नही की जा रही हैं!! यानि आप कह रहे हैं कि अनाधिकृत कालोनियां नियमित करने की आपकी घोषणा और बीजेपी का पूरा प्रचार अभियान भी एक ‘जुमला’ ही था?