EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कल्पना पटवारी का ‘पातर करिहईया’ फिर हुआ वायरल, आस्था सिंह की कातिल अदाओं और डांस मूव्स ने उड़ाए होश


Kalpana Patowary Bhojpuri Song: भोजपुरी संगीत की पावरफुल और सोलफुल सिंगर कल्पना पटवारी अपनी अनोखी फोक गायकी और दमदार आवाज़ के लिए मशहूर हैं. उनकी आवाज किसी भी गाने में अलग जान भर देती है. हाल ही में उनका दो महीने पहले रिलीज हुआ गाना ‘पातर करिहईया’ सोशल मीडिया पर जबरदस्त धमाल मचा रहा है. इस गाने में पॉपुलर भोजपुरी एक्ट्रेस आस्था सिंह अपने पति की पतली कमर की तुलना देसी अंदाज में करती नजर आती हैं. कल्पना की आवाज, देसी धुन और आस्था के एक्सप्रेशन, तीनों ने मिलकर गाने को सुपरहिट बना दिया है. ऐसे में अगर आपने अबतक इस गाने को नहीं सुना तो आइए इस मजेदार गाने की खासियत और डिटेल्स बताते हैं.

यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-

‘पातर करिहईया’ गाने में आस्था सिंह की अदाओं ने जीता दिल

Shujay Music World के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस तड़कते-भड़कते गाने ने दो महीने में ही 2.5 मिलियन से अधिक व्यूज पार कर लिए हैं. वीडियो की सबसे बड़ी USP कल्पना पटवारी की दमदार वोकल्स हैं. जबकि, आस्था सिंह की शानदार अदाएं और एक्सप्रेशंस तो बोनस साबित हो रहा है.

गाने में आस्था अपने ऑन-स्क्रीन पति के लिए मजेदार अंदाज में कहती हैं कि जैसे नदी में नैया डोलती है, उसी तरह उनके बलम जी की पतली कमर भी डोलती है. स्क्रीन पर उनकी जोड़ी एक्टर अवनीश गुप्ता के साथ जमी है और दोनों की केमिस्ट्री व डांस मूव्स ने गाने को और धमाकेदार बना दिया है.

फैंस का रिएक्शन

यूट्यूब कमेंट्स में दर्शकों ने गाने की खूब तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, “गाने को सिर्फ प्रमोशन की जरूरत है, वरना यह सुपरहिट है! आस्था सिंह एक बार भी निराश नहीं करतीं—परफॉर्मेंस एकदम आग! वहीं, दूसरे ने लिखा, “कल्पना जी ने फिर कमाल कर दिया, आवाज में जादू है.”

बाकी कई फैंस ने कमेंट सेक्शन रेड हार्ट और फायर इमोजी से भर दिया है.

‘पातर करिहईया’ गाने की टीम

  • सिंगर: कल्पना पटवारी
  • लिरिक्स: छोटू यादव
  • म्यूजिक डायरेक्टर: मधुकर आनंद
  • डायरेक्टर: आशीष सत्यार्थी
  • DOP: संतोष नवीन
  • एडिटर: परवीन यादव

यह भी पढ़ें: Pawan Singh Babuaan Song: पवन सिंह का रोमांटिक सॉन्ग ‘बबुआन’ बना मेगा ब्लॉकबस्टर, यूट्यूब पर पार किए 225 मिलियन व्यूज