EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘राम आएंगे’ गाने वाली छपरा की स्वाति मिश्रा ने रचाई शादी, अक्षरा सिंह भी हुईं शामिल


Swati Mishra Wedding: बिहार की मशहूर सिंगर स्वाति मिश्रा, जिन्होंने अपने सुपरहिट भजनों और गानों जैसे ‘राम आएंगे’ से देशभर में पहचान बनाई, अब अपने जीवन के नए सफर पर कदम रख चुकी हैं. छपरा की यह प्रतिभाशाली बेटी 29 नवंबर को मुंबई के एक लग्जरी होटल में शादी के बंधन में बंधी. शादी की रस्में बेहद धूमधाम और पारंपरिक अंदाज में संपन्न हुईं, जिसमें उनके करीबी दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी रही.

लाल जोड़े में शेयर की तस्वीरें

स्वाति की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. लाल जोड़े में सजी दुल्हन स्वाति की मुस्कान और खूबसूरती हर किसी का दिल जीत रही है. शादी की रस्मों में उनकी करीबी दोस्त और भोजपुरी की शेरनी कही जाने वाली अक्षरा सिंह भी शामिल रही. मेहंदी, संगीत और शादी के दौरान दोनों ने जमकर ठुमके लगाए और इस दौरान की वीडियोज फैंस को बेहद पसंद आई.

कौन हैं स्वाति मिश्रा के दूल्हे राजा?

सबसे बड़ी जिज्ञासा रही कि आखिर कौन हैं स्वाति मिश्रा के दूल्हे राजा. जानकारी के अनुसार, स्वाति के पति मोहित म्यूजिक कंपोजर और प्रोड्यूसर हैं, जो लंबे समय से स्वाति के दोस्त रहे हैं. उन्होंने कई प्रसिद्ध गानों जैसे ‘राम आएंगे’ और ‘तोहरे में बसे राजा’ में म्यूजिक दिया है. मोहित मुंबई में रहते हैं, जबकि उनका पारिवारिक संबंध रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन से है.

छपरा की बेटी ने दुनियाभर में बनाई पहचान

छपरा जिले के माला गांव में पली-बढ़ी स्वाति ने अपनी मधुर आवाज और शानदार प्रस्तुति के दम पर देशभर में पहचान बनाई. भजनों और देवी-देवताओं के गीतों में उनकी प्रस्तुति ने उन्हें सोशल मीडिया और यूट्यूब पर करोड़ों लोगों के बीच लोकप्रिय बना दिया.

3 दिसंबर को दिल्ली में रिशेप्शन

शादी से पहले 28 नवंबर को मेहंदी और संगीत की रस्में आयोजित हुईं. 29 नवंबर को हल्दी की रस्म संपन्न हुई, जबकि रात में मुख्य विवाह समारोह हुआ. इसके बाद 3 दिसंबर को दिल्ली में भव्य रिसेप्शन का आयोजन होगा.

यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan Dance Video: कजरा रे पर थिरके कार्तिक आर्यन, बहन कृतिका की शादी में दिखा मस्ती भरा अंदाज