EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ब्लैक लुक में काली गद्दी पर बैठे पावर स्टार पवन सिंह की दबंग एंट्री, ‘धमाका’ गाने का पोस्टर आते ही वायरल


Pawan Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार और टीआरपी किंग पवन सिंह एक बार फिर बड़े धमाके के लिए तैयार हैं. हाल ही में उनके अपकमिंग सॉन्ग ‘धमाका’ का पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.

पोस्टर में पवन सिंह काली गद्दी पर बैठे, ब्लैक आउटफिट और तावदार मूंछों के साथ एक दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनकी यह इंटेंस लुक वाली फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. यह अपकमिंग सॉन्ग Saregama Hum Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा. ऐसे में जानें इसकी टीम और बाकी डिटेल्स.

यहां देखें गाने का पोस्टर-

पवन सिंह के ‘धमाका’ का धमाकेदार रिलीज

Saregama Hum Bhojpuri ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “TRP किंग पवन सिंह के आवाज में आ रहल बा ‘DHAMAKA’. बड़े धमाके के लिए तैयार हो जाइए! गाना कल रिलीज होखे वाला बा.”

पोस्टर के आते ही फैंस का उत्साह चरम पर है. एक यूजर ने लिखा,“लुक ही ब्लॉकबस्टर है… गाना तो रिकॉर्ड तोड़ेगा.” कई ने उन्हें पावर स्टार, टीआरपी किंग, और सुपरस्टार कहकर तारीफों की बरसात की.

‘धमाका’ गाने की टीम

  • सिंगर: पवन सिंह & शिल्पी राज
  • एक्ट्रेस: त्रिशाकर मधु
  • म्यूजिक: शुभम राज GBR
  • लिरिक्स: प्रिंस घन दुबे

गाने की अनाउंसमेंट के बाद से ही पवन सिंह और त्रिशाकर मधु की केमिस्ट्री को लेकर भी फैंस बेहद एक्साइटेड हैं.

पवन सिंह वर्क फ्रंट

हाल ही में पवन सिंह का बॉलीवुड सॉन्ग ‘ले जायेंगे तेरे सजना’ रिलीज हुआ, जिसे उन्होंने पलक मुच्छल के साथ गाया है. सना सुल्तान और श्रद्धा शंकलेशा के साथ उनका वीडियो यूट्यूब पर खूब पसंद किया गया.

वहीं, उससे पहले उनका दमदार ट्रैक ‘एक बिहारी सौ पे भारी’ भी खूब चर्चाओं में रहा, जिसमें रोमांस, स्वैग और एक्शन का शानदार मेल देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: Pawan Singh Babuaan Song: पवन सिंह का रोमांटिक सॉन्ग ‘बबुआन’ बना मेगा ब्लॉकबस्टर, यूट्यूब पर पार किए 225 मिलियन व्यूज