Delhi Blast Latest5 Update: दिल्ली ब्लास्ट की जांच में तेजी लाते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार सुबह लखनऊ के लालबाग क्षेत्र में स्थित खंदारी बाजार में डॉ. शाहीन के घर पर छापेमारी की. ऑपरेशन के दौरान उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम भी एजेंसी के साथ मौजूद रही. कार्रवाई करीब पांच घंटे तक चली, जिसमें शाहीन के पिता सईद अंसारी और उनके बड़े बेटे शोएब से लंबी पूछताछ की गई. टीम डिजिटल गैजेट्स, दस्तावेज और कुछ अहम सामग्री अपने साथ लेकर गई.
सुबह से दोपहर तक चला ऑपरेशन
सूत्रों के अनुसार, NIA की टीम तड़के खंदारी बाजार पहुंची और तुरंत घर को सुरक्षा घेरे में ले लिया. कार्रवाई के दौरान आस-पास का इलाका पुलिस निगरानी में रहा और किसी को भी घर के करीब आने की अनुमति नहीं थी. घर के भीतर बंद दरवाजों के बीच पूछताछ चलती रही, जबकि बाहर फोर्स तैनात रही.
करीब सुबह से 11:45 बजे तक चले ऑपरेशन के बाद टीम बिना किसी प्रतिक्रिया के वापस लौट गई. मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों पर किसी अधिकारी ने बयान देना उचित नहीं समझा. इसके अलावा शाहीन के दूसरे ठिकाने यानी उसके भाई डॉ परवेज के मड़ियांव स्थित घर पर भी छापा मारा गया.
10 सदस्यीय टीम, महिला अधिकारी भी शामिल
छापेमारी में NIA और एटीएस के लगभग दस अधिकारी शामिल थे, जिनमें एक महिला अधिकारी भी मौजूद थी. टीम ने घर के हर हिस्से की तलाशी ली और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज समेत कई दस्तावेज जब्त किए.
बीस दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई
यह पहली बार नहीं है जब शाहीन के घर पर सुरक्षा एजेंसियों ने दस्तक दी हो. इससे पहले 11 नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस और यूपी एटीएस ने संयुक्त रूप से इसी घर में तलाशी अभियान चलाया था. उस कार्रवाई के बाद शाहीन के पिता ने घर का दरवाजा बंद कर लिया था और किसी से बातचीत नहीं की थी. उनका कहना था कि उनकी बेटी से जुड़े गंभीर आरोपों पर विश्वास करना मुश्किल है. आज एनआईए की रेड के बाद भी परिवार ने वही रुख अपनाया और टीम के रवाना होते ही घर का मुख्य दरवाजा बंद कर लिया.
(लखनऊ से मानस श्रीवास्तव की रिपोर्ट)