Pawan Singh Babuaan Song: भोजपुरी स्टार पवन सिंह का रोमांटिक सुपरहिट सॉन्ग ‘बबुआन’ एक बार फिर यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. रिलीज के 10 महीने के भीतर इस गाने ने 225 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं और लगातार ट्रेंड कर रहा है. पवन सिंह और शिल्पी राज की शानदार जुगलबंदी ने इसे एक परफेक्ट चार्टबस्टर बना दिया है. ऐसे में आइए इसकी खासियत और बाकी डिटेल्स बताते हैं.
यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-
चांदनी सिंह की शानदार परफॉर्मेंस ने लूटा शो
वीडियो में चांदनी सिंह के एक्सप्रेशन, डांस मूव्स और स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. पवन सिंह और चांदनी सिंह की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इस गाने की सबसे बड़ी हाईलाइट रही, जिसे फैंस ने खूब सराहा. गाने को अब तक 225 मिलियन व्यूज और 1 मिलियन से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.
बोल–म्यूजिक और टीम
- लिरिक्स: विजय चौहान, आर.आर. शायरी
- म्यूजिक: शुभम एस.बी.आर.
- फिल्म: ‘सूर्यवंशम’ (भोजपुरी)
- डायरेक्टर: रोहित सिंह
- प्रोड्यूसर: निशांत उज्ज्वल
‘बबुआन’ पवन सिंह की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ का हिस्सा है और इसे उनके सबसे रोमांटिक हिट्स में से एक माना जा रहा है.
पवन सिंह के पिछले गाने भी रहे हिट
हाल ही में पवन सिंह का नया बॉलीवुड सॉन्ग ‘ले जायेंगे तेरे सजना’ रिलीज हुआ, जिसे उन्होंने पलक मुच्छल के साथ गाया है. वीडियो में पवन सिंह के साथ सना सुल्तान और श्रद्धा शंकलेशा नजर आ रही हैं. यह गाना रिलीज होते ही तेजी से ट्रेंड करने लगा.
पावर स्टार का लोकप्रिय सॉन्ग ‘एक बिहारी सौ पे भारी’ भी फैंस के जज्बातों को बखूबी दर्शाता है. इस गाने में रोमांस, स्वैग और एक्शन का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है.
इसके अलावा चुनावी माहौल में पवन सिंह का गाया हुआ ‘जोड़ी मोदी नितीश जी की हिट होइए’ भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. यह सॉन्ग चुनावी जोश और माहौल का नया एंथम बनकर हर तरफ गूंज उठा था.
यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: आस्था सिंह और नीलकमल का नया भोजपुरी गाना ‘कहिबे हमार माल जानू’ वायरल, कपल्स कर रहे हैं खूब रिलेट