सामंथा रुथ प्रभु ने डायरेक्टर राज निदिमोरु संग की गुपचुप शादी, इंस्टाग्राम पोस्ट से किया रिश्ता ऑफिशियल
Samantha Ruth Prabhu Wedding: साउथ की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु ने आखिरकार अपने फैन्स को बड़ी खुशखबरी दे दी है. लंबे समय से चल रही अफवाहों के बाद अब इस बात की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है कि सामंथा ने डायरेक्टर राज निदिमोरु से शादी कर ली है. महीनों से इंस्टाग्राम पर राज की झलकियां दिखाने के बाद, एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते और प्राइवेट वेडिंग दोनों को पब्लिक कर दिया है.
यहां देखें सामंथा की शादी की पहली तस्वीरें-
इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ रिश्ता किया ऑफिशियल
सामंथा और राज निदिमोरू ने अपनी इंटीमेट वेडिंग की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. तस्वीरों में कपल बेहद खुश नजर आ रहा है.पोस्ट में सामंथा ने सिर्फ शादी की तारीख लिखी, “01.12.2025”. अब फैंस और इंडस्ट्री फ्रेंड्स लगातार कपल को कमेंट सेक्शन में बधाइयां दे रहे हैं.
तमिलनाडु में सरल और प्राइवेट सेरेमनी
कपल ने सोमवार सुबह तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित ईशा फाउंडेशन के लिंग भैरवी मंदिर में बेहद सादगी से शादी की. सिर्फ परिवार और कुछ करीबी लोग ही इस रस्म के साक्षी बने. दोनों के चेहरे पर शादी की खुशी साफ झलक रही थी.
प्रोफेशनल बॉन्ड से शुरू हुई लव स्टोरी
सामंथा और राज ने पहली बार द फैमिली मैन 2 में साथ काम किया था, जहां सामंथा एक्ट्रेस थीं और राज शो के क्रिएटर-डायरेक्टर. इसके बाद दोनों सिटाडेल: हनी बनी में भी साथ जुड़े रहे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सामंथा जल्द ही नेटफ्लिक्स सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम’ में नजर आएंगी, जिसे राज निदिमोरू को-क्रिएट और प्रोड्यूस कर रहे हैं.
दोनों की पर्सनल लाइफ पहले भी रही सुर्खियों में
सामंथा की पहली शादी 2017 में एक्टर नागा चैतन्य से हुई थी. चार साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया. वहीं, राज निदिमोरू की शादी पहले श्यामाली डे से हुई थी, जिनसे 2022 में उनका तलाक हुआ.
अब दोनों अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुके हैं और सोशल मीडिया पर कपल की शादी को लेकर खूब चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़ें- Dharmendra के निधन के 8 दिन बाद सनी और बॉबी देओल का पहला रिएक्शन आया सामने, प्रेयर मीट का इमोशनल VIDEO भी वायरल