EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

डिजाइन से फीचर्स तक Mahindra XEV 9S में क्या है खास, VIDEO में देखें हर डिटेल


Mahindra XEV 9S: हाल ही में भारतीय बाजार में आई Mahindra की नई 7 सीटर इलेक्ट्रिक SUV XEV 9S ने धमाल मचा दिया. इस गाड़ी को खासतौर पर बड़े परिवारों और प्रीमियम सेगमेंट को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. ये कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV है जो पूरी तरह नए INGLO प्लेटफॉर्म पर बनी है. Mahindra XEV 9S की शुरुआती कीमत 19.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. कंपनी इसकी बुकिंग 14 जनवरी 2026 से शुरू करेगी. जबकि इसकी डिलीवरी 23 जनवरी 2026 से शुरू होगी. ये SUV Mahindra BE 6 और XEV 9e से ऊपर के सेगमेंट में रखी गई है. इसका प्रीमियम केबिन, जबर्दस्त स्पेस, ट्रिपल स्क्रीन्स, हार्मन कार्डन ऑडियो, L2+ ADAS, 500 km रीयल वर्ल्ड रेंज और धमाकेदार 0-100 km/h सिर्फ 7 सेकेंड्स में लोगों का अट्रैक्ट कर रहा है.

—विज्ञापन—