EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली-NCR में ‘हवा’ ने तोड़ा 8 साल का रिकॉर्ड, आज 300 रिकॉर्ड हुआ AQI, इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?


Delhi NCR AQI And Weather: दिल्ली-NCR में नवंबर का महीना शुरू होते ही स्मॉग की मोटी चादर बिछ गई थी. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर भी 400 से ज्यादा हो गया और वायु प्रदूषण ने दिल्ली-नोएडा को घेर लिया. सरकार ने 30 दिन के अंदर एक-एक करके ग्रैप की 4 स्टेज के प्रतिबंध तक लगा दिए, बावजूद इसके दिल्ली-NCR की हवा ने पिछले 8 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल हवा की क्वालिटी में पिछले साल से सुधार हुआ है. 2020 को छोड़कर पिछले 8 साल की तुलना में इस साल जनवरी से नवंबर के बीच औसत AQI सबसे कम दर्ज हुआ है.

—विज्ञापन—