Israel News 3532 people converted to Judaism in 2024: आम तौर पर माना जाता है कि यहूदी धर्म के लोग धर्मांतरण नहीं करवाते. लेकिन अब यह धारणा टूटती नजर आ रही है. इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय के अधीन स्टेट कन्वर्जन सिस्टम ने इस सप्ताह यरूशलम के पुराने शहर में एक राष्ट्रीय धर्मांतरण सम्मेलन आयोजित किया. इसका थीम था ‘अनन्त लोग एक लोग‘ (An Eternal People – One People). पहली बार आयोजित यह सम्मेलन पूरे देश से आए लगभग 1,000 ऐसे प्रतिभागियों की उपस्थिति से विशेष बन गया, जो वर्तमान में धर्मांतरण (कन्वर्जन) प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य इन लोगों के मनोबल को मजबूत करना, उन्हें यह महसूस कराना कि वे इस यात्रा में अकेले नहीं हैं और यह दिखाना था कि बड़ी संख्या में लोग एक साथ यह प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं.
इस सम्मेलन में पहुंचे प्रतिभागी इस्राइली समाज के विविध स्वरूप का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. इनमें पुरुष और महिलाएं, युवा और बुजुर्ग, सैनिक और नागरिक सभी शामिल थे. इनके बीच ऐसे लोग भी थे जो जन्म से इजरायली (Sabras) हैं और वे भी जो विभिन्न देशों से यहां आए प्रवासी हैं. यहां इथियोपिया, पूर्व सोवियत संघ के देश, दक्षिण अमेरिका, फ्रांस और अन्य क्षेत्रों से लोग आए थे. यह विविधता इस बात का प्रतीक है कि यह प्रक्रिया समाज के हर वर्ग को जोड़ती है. यह सम्मेलन न केवल प्रतिभागियों के लिए एक प्रेरणादायक मंच साबित हुआ, बल्कि इसने इजरायल की समाजिक और धार्मिक विविधता के भीतर एकता और साझा पहचान की भावना को भी मजबूत किया.
दिनभर चले इस कार्यक्रम में, प्रतिभागियों को पुराने शहर की ऐतिहासिक गलियों का भ्रमण कराया गया. उन्होंने यहूदी इतिहास और सांस्कृतिक विरासत के बारे में जाना तथा वेस्टर्न वॉल (पश्चिमी दीवार- Western Wall) के प्रांगण का दौरा किया. कई प्रतिभागियों ने बताया कि यह अनुभव बेहद भावुक और प्रेरणादायक था, जिसने उनके भीतर यहूदी परंपरा से जुड़ाव की भावना को और गहरा कर दिया.
एक साल में 3,532 लोग बने यहूदी
साल 2024 में प्रधानमंत्री कार्यालय के स्टेट कन्वर्जन सिस्टम के अंतर्गत कुल 3,532 लोगों ने धर्मांतरण प्रक्रिया पूरी की. इनमें से कुछ ने नागरिक वातावरण में देशभर के कक्षाओं और केंद्रों में यह प्रक्रिया पूरी की, जबकि कुछ ने सेना के नातिव (Nativ) कार्यक्रम के सैन्य ढांचे में अपना धर्मांतरण पूरा किया. वर्तमान में 3,705 से अधिक प्रतिभागी धर्मांतरण की तैयारी कक्षाओं में अध्ययन कर रहे हैं.
एएनआई के इनपुट के साथ.
ये भी पढ़ें:-
सिंगल डोज वैक्सीन से डेंगू खल्लास, जिस देश में जाती थी दुनिया की आधी जान, उसने दे दी मंजूरी, सक्सेस रेट है लाजवाब
अमेरिका में थर्ड वर्ल्ड से माइग्रेशन पूरी तरह बंद होगा, ट्रंप के ऐलान से मचेगा हड़कंप, कौन-कौन से देश आएंगे लपेटे में?
टोक्यो की बादशाहत खत्म, दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले शहर इन दो मुस्लिम देशों में, दिल्ली किस नंबर पर?