Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बाॅस 19 में इस बार भी खूब ड्रामा देखने को मिला है. हाल ही में एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें मालती चाहर और फरहाना भट्ट के बीच तीखी झड़प देखने को मिली है, ये लड़ाई इतनी बढ़ गई कि मालती ने फरहाना को लात मार दी, इस वीडियो के रिलीज होने के बाद फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दे रहे हैं.
कैसे शुरू हुई झड़प?
वीडियो में लिविंग रूम का वह मोमेंट दिखाया गया है, जब इस्तेमाल किए हुए टिश्यूज टेबल पर रखे हुए थे. फरहाना ने टिश्यू के लिए आपत्ति जताई और साफ कर देने के लिए कहा. मालती, अपना सामान लेने टेबल की ओर आईं, लेकिन फरहाना ने जानबूझकर वहीं अपना पैर टेबल पर रख दिया. इसके बाद जब फरहाना अपना पैर नहीं हटा रहीं थी, तो गुस्साई मालती ने उस पैर को जोरदार लात मारी और अपना सामान लेकर वहां से चली गईं.
इसके बाद दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई. फरहाना ने कहा कि “ऐसी लात मारकर मैं तुझे यहां से बाहर निकाल दूंगी.” जवाब में मालती ने कहा “जो सड़क पर रहते हैं वो भी तेरे से अच्छे होते हैं” इसपर फरहाना कहती हैं “तू तो उन से भी गिरी हुई है.”
फिनाले से पहले बड़ा बवाल
इस झड़प के बाद घर में तनाव बढ़ गया है, और फिनाले से ठीक पहले यह घटना सोशल मीडिया और दर्शकों के बीच चर्चा का केन्द्र बन गई है. अब देखना होगा कि आगे आने वाले एपिसोड में इस झड़प का क्या असर पड़ता है- क्या किसी को सजा मिलती है, या यह सिर्फ एक एक्शन‑पैक “हीट ऑफ द मोमेंट” साबित होगी.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: फिनाले से पहले अशनूर पर छाए संकट के बादल, फैंस ने की शो से निकालने की जोरदार मांग