Delhi Police Exam Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जाम की तारीख (Delhi Police Constable Exam Date 2025) जारी कर दी है. शेड्यूल के अनुसान कांस्टेबल परीक्षा 16 दिसंबर 2025 और 22 जनवरी 2026 के बीच होगी. इसके जरिए 7565 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें महिला और पुरुष दोनों कैंडिडेट्स होंगे. पदों (SSC Delhi Police Recruitment 2025) पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और फिजिकल टेस्ट (PE & MT) के जरिए होगा.
यह भी पढ़ें : CTET 2026: फरवरी सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई, फीस और परीक्षा की तारीख
Delhi Police Constable Exam 2025: परीक्षा की तारीख और शेड्यूल
SSC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जाम डेट 2025 जारी की है. SSC के ऑफिशियल नोटिस में ये कहा गया है कि दिल्ली पुलिस कांस्टेबल और अन्य पदों के लिए एग्जाम 16 दिसंबर 2025 और 22 जनवरी 2026 के बीच आयोजित किया जाएगा.
SSC पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों की 7565 वैकेंसी के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एग्जाम आयोजित करेगा. एग्जाम 16 दिसंबर 2025 और 22 जनवरी, 2026 के बीच कई शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें : कब आएगी Bihar Board की डेटशीट, पढ़ें Update
ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर 22 सितंबर 2025 को PDF जारी किया गया था और इसके साथ ही दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जाम के लिए ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया शुरू हो गई थी.
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2025 थी. जबकि फीस भरने के लिए आखिरी तारीख 1 नवंबर 2025 तक का समय दिया गया था.
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड, एग्जाम से 3-4 दिन पहले जारी किया जाएगा. सिलेक्शन प्रोसेस में उम्मीदवारों को CBT+PE+MT से होकर जाना होगा.
Delhi Police constable exam: एडमिट कार्ड कब आएगा, कैसे करें डाउनलोड
SSC दिल्ली पुलिस कांस्टेबल 2025 एग्जाम के लिए दिल्ली पुलिस एडमिट कार्ड 2025 (Delhi Police Admit Card 2025) का डाउनलोड लिंक स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) एक्टिवेट करेगा. कैंडिडेट को लॉग इन करते समय अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/D.O.B डालना होगा. SSC दिल्ली पुलिस एडमिट कार्ड 2025 के ओवरव्यू डिटेल्स नीचे टेबल में बताए गए हैं.