सिंगल डोज वैक्सीन से डेंगू खल्लास, जिस देश में जाती थी दुनिया की आधी जान, उसने दे दी मंजूरी, सक्सेस रेट है लाजवाब
Dengue Single Dose Vaccine Brazil: दुनिया भर में एक मच्छर की वजह से हजारों मौतें हो जाती हैं. इनमें से डेंगू सबसे ज्यादा घातक रहा है. ब्राजील में तो यह और भी खतरनाक है, क्योंकि दुनिया भर की आधी से ज्यादा मौतें इस देश में हुई हैं. ऐसे में ब्राजील के अधिकारियों ने दुनिया की पहली सिंगल-डोज डेंगू वैक्सीन को मंजूरी देकर वैश्विक स्वास्थ्य जगत में बड़ी उपलब्धि दर्ज की है. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब तापमान बढ़ने के कारण दुनिया भर में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. साल 2024 में डेंगू रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, जिसे तेज बुखार, थकान और बदन दर्द जैसे गंभीर लक्षणों के कारण ब्रेकबोन फीवर भी कहा जाता है. वैज्ञानिकों ने इसके तेजी से फैलने का मुख्य कारण जलवायु परिवर्तन को बताया है.
क्या है नई सिंगल-डोज वैक्सीन?
ब्राजील की स्वास्थ्य नियामक संस्था ANVISA ने Butantan-DV वैक्सीन को मंजूरी दी है, जिसे साओ पाउलो के बुटांटन संस्थान ने विकसित किया है. यह वैक्सीन 12 से 59 वर्ष के लोगों के लिए अनुमोदित है. अभी दुनिया में केवल TAK-003 ही WHO द्वारा स्वीकृत डेंगू वैक्सीन है, जिसे दो खुराकों में तीन महीने के अंतर से दिया जाता है. आठ वर्षों तक चले बड़े पैमाने के क्लिनिकल ट्रायल के बाद यह सिंगल-डोज वैक्सीन टीकाकरण अभियान को तेज, आसान और अधिक प्रभावी बनाने में मदद करेगी.
91.6% असरदार, वैज्ञानिकों ने बताया ‘शक्तिशाली हथियार’
बुटांटन संस्थान के निदेशक एस्पर कैलस ने इसे देश के लिए “विज्ञान और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि” बताया. 16,000 से अधिक स्वयंसेवकों पर किए गए परीक्षणों में इस वैक्सीन ने गंभीर डेंगू के खिलाफ 91.6% प्रभावशीलता दिखाई है. डेंगू एडीज मच्छरों के जरिए फैलता है, जो अब अपने पारंपरिक इलाकों से आगे बढ़कर यूरोप और अमेरिका के उन हिस्सों तक पहुंच गए हैं जहां पहले यह बीमारी कम दिखाई देती थी. गंभीर मामलों में यह हेमोरैजिक फीवर का रूप ले सकता है, जो कई बार जानलेवा साबित होता है.
वैश्विक खतरा और भविष्य की तैयारियां
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, 2024 में दुनिया भर में 1.46 करोड़ से ज्यादा डेंगू केस और लगभग 12,000 मौतें दर्ज की गईं, जिनमें से आधी मौतें सिर्फ ब्राजील में हुईं. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अनुमान लगाया कि वैश्विक तापमान वृद्धि ने 2024 में डेंगू के लगभग 19% मामलों में योगदान दिया. बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन को सफल बनाने के लिए ब्राजील ने चीनी कंपनी WuXi Biologics के साथ समझौता किया है, जिसके तहत 2026 की दूसरी छमाही से करीब 3 करोड़ खुराकें उपलब्ध कराई जाएंगी. यह वैक्सीन डेंगू संकट से निपटने के लिए दुनिया भर के देशों के लिए एक उम्मीद की किरण बनकर उभरी है.
ये भी पढ़ें:-
अमेरिका में थर्ड वर्ल्ड से माइग्रेशन पूरी तरह बंद होगा, ट्रंप के ऐलान से मचेगा हड़कंप, कौन-कौन से देश आएंगे लपेटे में?
टोक्यो की बादशाहत खत्म, दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले शहर इन दो मुस्लिम देशों में, दिल्ली किस नंबर पर?
ईरान के अंदर बैठे हैं हमारे जासूस, मोसाद के पूर्व चीफ की रिकॉर्डिंग लीक, सामने आईं ढेरों जानकारी