EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

घर पर मिनटों में पाएं पार्लर जैसी शाइन, पार्टी के लिए परफेक्ट सिल्की और ग्लोसी हेयर लुक


Hair Shine Tips: अगर आप किसी पार्टी, फंक्शन या इवेंट में जाने की तैयारी कर रही हैं और चाहती हैं कि आपके बाल तुरंत ही सिल्की, सॉफ्ट और शाइनी दिखें, तो ये आसान हेयर केयर टिप्स आपके लिए परफेक्ट हैं. अच्छी बात यह है कि इन तरीकों में न ज्यादा मेहनत लगती है और न ही महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत पड़ती है. बस कुछ मिनट में आपके बाल पार्लर जैसी चमक और खूबसूरती पा सकते हैं. आइए जानते हैं वो आसान घरेलू और इंस्टेंट ट्रिक्स जिन्हें अपनाकर आप किसी भी पार्टी में चमकता हुआ हेयर लुक पा सकती हैं.

Hair Shine Tips:पार्लर जैसी हेयर शाइन पाने के आसान टिप्स

दही और शहद का हेयर पैक

दही बालों को गहराई से कंडीशन करता है और शहद उन्हें नेचुरल शाइन देता है. एक कटोरी दही में एक चम्मच शहद मिलाकर 15–20 मिनट के लिए बालों में लगाएं. यह पैक बालों की रफनेस को तुरंत कम कर देता है और धोने के बाद बाल बेहद स्मूद और मैनेजेबल हो जाते हैं. पार्टी में जाने से पहले यह पैक आपके बालों को एकदम फ्रेश और सॉफ्ट लुक देगा.

एलोवेरा जेल

ताजा एलोवेरा जेल बालों को तुरंत नमी देकर उन्हें चमकदार और हेल्दी दिखाता है. बस जेल को बालों की लंबाई पर लगाएं और 10–12 मिनट बाद धो लें. यह फ्रिज कम करता है और बालों का टेक्सचर बेहद मुलायम बनाता है. अगर आपको जल्दी में पार्टी लुक चाहिए, तो एलोवेरा जेल एक बेहतरीन, नेचुरल और फास्ट ऑप्शन है.

हेयर सीरम या ग्लॉस स्प्रे

जब समय बहुत कम हो, तो हेयर सीरम या हेयर ग्लॉस स्प्रे आपकी सबसे बड़ी मदद बन सकता है. इसे बालों की मिड-लेंथ से लेकर एंड्स तक हल्के हाथों से लगाएं. इससे बाल तुरंत फ्रिज फ्री, स्मूद और पॉलिश्ड दिखने लगते हैं. यह तरीका पार्टी, शादी या किसी भी इवेंट के लिए सबसे तेज और असरदार है.

गुनगुना तेल मसाज

अगर आपके पास 5 मिनट हों, तो हल्का-सा नारियल या बादाम का तेल गर्म करके बालों पर लगाएं. इससे बाल तुरंत नरम महसूस होते हैं और उनकी ड्राइनेस कम होती है. बस हल्के हाथों से मसाज करें और फिर हेयर स्टाइल करें, बाल नेचुरली ग्लोसी और सिल्की नजर आएंगे. यह ट्रिक खासकर तब काम आती है जब अचानक किसी पार्टी के लिए तैयार होना पड़े.

ये भी पढ़ें: Home Facial: सिर्फ 5 मिनट में पाएं घर पर ही इंस्टेंट ग्लो और फ्रेश, हेल्दी स्किन बिना किसी झंझट के

ये भी पढ़ें: Party Makeup Mistakes: पार्टी मेकअप करते समय इन बड़ी गलतियों से बचें, ताकि लुक हमेशा परफेक्ट दिखे

ये भी पढ़ें: Sunscreen in Winter: सर्दियों में भी स्किन को चाहिए पूरी सुरक्षा—जानें क्यों सनस्क्रीन मिस करना पड़ सकता है भारी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.