December 2025 Bank Holidays: साल का आखिरी महीना दिसंबर अब शुरू हो रहा है. ऐसे में अगर आप दिसंबर में बैंक के कुछ निपटाने के बारे में सोच रहे हैं तो ये जान लेना समझदारी होगी कि बैंकों में कब-कब छुट्टियां रहने वाली हैं. RBI की अपडेटेड हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक रीजनल छुट्टियों की वजह से दिसंबर में कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बैंक 18 दिन बंद रहेंगे.
रेगुलर वीकेंड बंद होने के अलावा, हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, कई राज्यों में पब्लिक हॉलिडे की वजह से भी बैंक बंद रहेंगे. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बैंक 25 दिसंबर को क्रिसमस की वजह से बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें : Holiday List 2026: भारत में इन तारीखों पर बंद रहेंगे सरकारी ऑफिस और बैंक, देखें पूरा शेड्यूल
दिसंबर 2025 में RBI की छुट्टियों की लिस्ट (RBI holiday list in December 2025) में दूसरे और चौथे शनिवार और चारों रविवार को बैंक ब्रांच बंद रहना भी शामिल है.
क्योंकि सभी बैंक हॉलिडे पर ब्रांच में सर्विस बंद रहती हैं, इसलिए कस्टमर्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने बैंक के रीजनल हॉलिडे कैलेंडर के हिसाब से ब्रांच विजिट प्लान करें. हालांकि, सभी बैंक हॉलिडे पर ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस उपलब्ध रहती हैं. कस्टमर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पेमेंट, नेट बैंकिंग और ATM ट्रांजैक्शन जैसी ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : December Rules Change: 1 दिसंबर से बदल रहे हैं ये 7 नियम, आपकी जेब पर दिखेगा सीधा असर
दिसंबर 2025 में बैंकों में कब-कब रहेगी छुट्टी?
7,14,21 और 28 दिसंबर को सभी रविवार पर बैंक बंद रहेंगे
13 और 27 दिसंबर को बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे
1 दिसंबर- अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में स्टेट इनॉगरेशन डे/इंडिजिनस फेथ डे की छुट्टी
3 दिसंबर- सेंट फ्रांसिस जेवियर के त्योहार पर गोवा में बैंक हॉलिडे
12 दिसंबर- पा तोगन नेंगमिनजा संगमा की पुण्यतिथि पर मेघालय में छुट्टी
13 दिसंबर- दूसरे शनिवार को बैंक बंद
18 दिसंबर- यू सोसो थाम की पुण्यतिथि पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे
19 दिसंबर- गोवा लिबरेशन डे के कारण गोवा में बैंक हॉलिडे
20 दिसंबर- सिक्किम और गोवा में लोसूंग/नामसूंग की छुट्टी
22 दिसंबर- सिक्किम में लोसूंग/नामसूंग की छुट्टी
24 दिसंबर- मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में क्रिसमस ईव की छुट्टी
25 दिसंबर- क्रिसमस के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बैंक बंद रहेंगे
26 दिसंबर- मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में क्रिसमस सेलिब्रेशन
27 दिसंबर- बैंक चौथे शनिवार को छुट्टी
30 दिसंबर- यू कियांग नांगबाह की पुण्यतिथि पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे
31 दिसंबर- मिजोरम और मणिपुर में नए साल की पूर्व संध्या/इमोइनु इराटपा की छुट्टी