कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने वाला दिल्ली में गिरफ्तार, गैंगस्टर गोल्डी के करीबी से हथियार बरामद
Kapil Sharma Cafe Firing Update: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कनाडा में कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग की साजिश मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम बंधु मान सिंह है और वह गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लन का करीबी है. गैंगस्टर की गैंग का खासमखास आदमी है, जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. गिरफ्तारी के दौरान बदमाश बंधु मान सिंह से एक चाइनीज पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं.
गैंगस्टर कनेक्शन के एंगल से जांच जारी
दिल्ली क्राइम ब्रांच के अनुसार, बंधु मान सिंह फायरिंग की घटना के बाद भारत आ गया था और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लन के संपर्क में था. इसलिए पुलिस अब मामले की जांच गैंगस्टर कनेक्शन के एंगल से भी कर रही है. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फायरिंग मामले की जांच करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी को काफी अहम बताया है, क्योंकि पुलिस को पता चला है कि फायरिंग की साजिश रचने में आरोपी ने भूमिका निभाई है.