How To Recover Money from Old Bank Accounts: आज कर हर किसी के पास एक से ज्यादा बैकं अकाउंट होते हैं, चाहें उपयोग हम एक दो का ही करते हो. ऐसे में कई बार हम पुराने बैंक अकाउंट, एफडी या किसी सेविंग अकाउंट को भूल जाते हैं और ये भी भूल जाते हैं कि उसमें पैसा था या नहीं, और अगर पैसा होता भी है तो मान लेते हैं कि उसमें पड़ी रकम अब कभी वापस नहीं मिलेगी. हम सोच लेतें हैं कि सालों पहले खुला अकाउंट अब बेकार हो चुका होगा. लेकिन सच्चाई यह है कि आपका पैसा कहीं गायब नहीं होता. तो अब सवाल उठता है कि जब पैसा बैंक में है तो क्या हम उसे वापस ले सकते है और अगर हा तो कैसे? RBI ने इसके लिए एक खास व्यवस्था बनाई है, जिससे आप अपने पुराने और भूले हुए बैंक पैसों को दोबारा पा सकते हैं. बस आपको सही तरीका पता होना चाहिए.
भूले हुए बैंक पैसों का क्या होता है
अगर आपका सेविंग या करंट अकाउंट 10 साल या उससे ज्यादा समय तक इस्तेमाल नहीं हुआ है, तो वो Unclaimed Deposit यानी बिना दावे वाला जमा पैसा माना जाता है. इसी तरह, अगर कोई एफडी मैच्योर होने के बाद 10 साल तक नहीं निकाली गई है, तो वह भी इसी कैटेगरी में आती है. ऐसे खातों में पड़ा पैसा बैंक सीधे RBI के ‘Depositor Education and Awareness (DEA) Fund’ में ट्रांसफर कर देते हैं. हालांकि, पैसा ट्रांसफर होने के बाद भी खाता धारक का उस रकम पर पूरा कानूनी हक बना रहता है और वो उसे वापस मांग सकता है.
RBI ने बनाया खास पोर्टल: UDGAM
इस भूले हुए पैसों की तलाश के लिए RBI ने UDGAM नाम का एक पोर्टल शुरू किया है. यह एक सेंट्रल सिस्टम है, जहां आप 30 बड़े बैंकों में पड़े अपने अनक्लेम्ड डिपॉजिट की जानकारी एक ही जगह से ले सकते हैं. बस इसमें ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह पोर्टल सिर्फ जानकारी देता है, लेकिन पैसा वापस लेने के लिए आपको संबंधित बैंक में ही जाना होगा.
UDGAM पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
UDGAM पोर्टल का यूज करने के लिए सबसे पहले आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. एक बार अकाउंट बन जाने के बाद आप अपने या किसी अपने रिश्तेदार के भूले हुए खातों की जानकारी ढूंढ सकते हैं.
ढूंढने के लिए किन चीजों की जरूरत होगी
अकाउंट ढूंढने के लिए अकाउंट होल्डर का नाम और बैंक का नाम जरूरी होता है. इसके साथ इनमें से कोई एक आईडी एक करनी होती है- जैस PAN कार्ड नंबर, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या बर्थडेट. अगर इनमें से कोई डॉक्यूमेंट मौजूद नहीं है, तो अकाउंट होल्डर का एड्रेस डालकर भी सर्च किया जा सकता है.
पैसा वापस पाने की प्रोसेस क्या है?
जब आपको पोर्टल पर अनक्लेम्ड डिपॉजिट की जानकारी मिल जाती है, तो आगे की प्रोसेस बिल्कुल सीधी और सरल है. आपको उस बैंक की किसी भी ब्रांच में जाना होगा, जहां अकाउंट या एफडी खुली थी. वहां क्लेम फॉर्म भरकर आधार, पासपोर्ट, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे KYC डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे. जांच पूरी होने के बाद बैंक आपको मूल रकम और ब्याज आपके खाते में ट्रांसफर कर देगा.
आसान भाषा में समझें पूरा सिस्टम
अखिर में कहें तो RBI का UDGAM पोर्टल एक ऐसा टूल है, जो आपको यह पता लगाने में मदद करता है कि आपका पैसा किस बैंक में पड़ा है. इसके बाद बैंक जाकर जरूरी कागजात देकर आप अपनी रकम वापस ले सकते हैं. इसलिए अगर आपको लगता है कि कहीं कोई पुराना अकाउंट, एफडी या जमा भूली हुई हो सकती है, तो एक बार UDGAM पोर्टल जरूर चेक करें.
ये भी पढ़ें- बिना बताए Google इस्तेमाल कर रहा आपका डेटा? ऐसे रोकें, 2 मिनट में करें ये सेटिंग