Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण चरम पर है और अब यह शहर सांस लेने लायक नहीं रहा है. सर्दियों का मौसम, धुंध, ठिठुरन और हवा न चलने से प्रदूषण के कण जम गए हैं, जिसके चलते पूरी दिल्ली पर स्मॉग की मोटी चादर बिछी है. आज 28 नवंबर 2025 की सुबह दिल्ली का AQI गंभीर श्रेणी का रहा. आज सुबह 7 बजे के करीब दिल्ली का AQI 384 रिकॉर्ड हुआ. कई इलाकों में AQI 400 से ज्यादा दर्ज हुआ, जिसके चलते लोगों को जहां सांस लेने में दिक्कत हो रही है, वहीं आंखों में जलन की समस्या भी बढ़ रही है.