EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

घटा या बढ़ा तेल का भाव, जानें आपके शहर में क्‍या है आज पेट्रोल-डीजल का दाम


Petrol-diesel Price Today: ज‍िन चीजों की कीमतें आपकी जेब को सीधे प्रभाव‍ित करती हैं, उनमें पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी शाम‍िल हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है क‍ि आज आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव क्‍या है? भारतीय तेल व‍िपणन कंपन‍ियां हर द‍िन तेल की नई कीमतें जारी करती हैं. जान‍िये आज पेट्रोल डीजल क‍िस दाम पर म‍िल रहा है?

बता दें क‍ि कुछ प्रमुख शहरों जैसे क‍ि द‍िल्‍ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्‍नई, गुरुग्राम, बेंगलुरु, हैदराबाद, चंडीगढ़ और लखनऊ में तेल के भाव में कोई पर‍िवर्तन नहीं हुआ है.

—विज्ञापन—

वहीं नोएडा, भुवनेश्‍वर, जयपुर और त‍िरुवनंतपुरम में पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ गए हैं. जबक‍ि पटना में तेल के दाम में कमी आई है.

आज पेट्रोल की कीमतें (रुपये प्रत‍ि लीटर में)
नई दिल्ली : 94.77 (0.00)
कोलकाता : 105.41 (0.00)
मुंबई : 103.50 (0.00)
चेन्नई : 100.90 (0.00)
गुड़गांव : 95.36 (0.00)
नोएडा : 95.12 (+0.35)
बैंगलोर : 102.92 (0.00)
भुवनेश्वर : 101.03 (+0.06)
चंडीगढ़ : 94.30 (0.00)
हैदराबाद : 107.46 (0.00)
जयपुर : 104.72 (+0.36)
लखनऊ : 94.69 (0.00)
पटना : 105.58 (-0.02)
तिरुवनंतपुरम : 107.48 (+0.08)

—विज्ञापन—

आज डीजल की कीमतें (रुपये प्रत‍ि लीटर में)
नई दिल्ली : 87.67 (0.00)
कोलकाता : 92.02 (0.00)
मुंबई : 90.03 (0.00)
चेन्नई : 92.48 (-0.01)
गुड़गांव : 87.82 (0.00)
नोएडा : 88.29 (+0.40)
बैंगलोर : 90.99 (0.00)
भुवनेश्वर : 92.60 (+0.05)
चंडीगढ़ : 82.45 (0.00)
हैदराबाद : 95.70 (0.00)
जयपुर : 90.21 (+0.33)
लखनऊ : 87.81 (0.00)
पटना : 91.82 (-0.01)
तिरुवनंतपुरम : 96.48 (+0.20)