EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रूस बलपूर्वक सारे लक्ष्य प्राप्त करेगा, यह जंग तभी रुकेगी जब यूक्रेन यह करेगा, ट्रंप पीस प्लान पर चर्चा के बीच दहाड़े पुतिन


Vladimir Putin on Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच 22 फरवरी 2022 से जारी युद्ध अब भी बदस्तूर जारी है. हालांकि अब इसके रुकने के आसार पिछले कुछ दिनों से मिलने लगे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन पीस प्लान के तहत 28 बिंदुओं का एक प्रोपोजल पेश किया है, जिस पर रूस एक तरह से सहमत हो गया है, लेकिन यूक्रेन इस पर राजी नहीं है. इसी सिलिसिले में ट्रंप के विशेष दूत और पीस प्लान के सूत्रधार स्टीव विटकाफ अगले हफ्ते मॉस्को की यात्रा करने वाले हैं. इस यात्रा के पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और यूक्रेन के बीच चर्चा किए गए एक मसौदा शांति प्रस्ताव की रूपरेखा यूक्रेन में संघर्ष को समाप्त करने के लिए भविष्य के समझौतों का आधार बन सकती है. लेकिन उसके लिए यूक्रेनी सेना को पीछे हटना होगा. उन्होंने जंग इसी बात पर खत्म होगी, जब यूक्रेन उन इलाकों को छोड़े जिस पर रूस का कब्जा है. 

पुतिन इस समय किर्गिस्तान की यात्रा पर हैं. इसी दौरान बिश्केक में एक कार्यक्रम में कहा- सामान्य तौर पर, हम सहमत हैं कि यह भविष्य के समझौतों का आधार बन सकता है. जेनेवा में अमेरिका और यूक्रेन के बीच चर्चा किए गए प्रस्ताव का प्रारूप रूस को सौंपा गया था. पुतिन ने यह भी कहा कि अमेरिका रूस के रुख को ध्यान में रख रहा है लेकिन कुछ मुद्दों पर अभी भी चर्चा की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यदि यूरोप रूस से यह वादा चाहता है कि वह उस पर हमला नहीं करेगा, तो रूस ऐसा वादा देने के लिए तैयार है.

‘लक्ष्य बलपूर्वक हासिल करेंगे’

पुतिन ने कहा कि रूस से अभी भी लड़ाई रोकने के लिए कहा जा रहा है. उन्होंने कहा- यूक्रेनी सैनिकों को उन क्षेत्रों से वापस हटना होगा जिन्हें वे कब्जे में लिए हुए हैं और तब लड़ाई रुक जाएगी. अगर वे नहीं हटते, तो हम इसे सशस्त्र तरीकों से हासिल करेंगे. बस इतना ही. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में रूसी सेनाएं पहले की तुलना में तेज गति से सभी दिशाओं में स्पष्ट रूप से आगे बढ़ रही हैं.

रूसी राष्ट्रपति की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए ट्रम्प प्रशासन के नए प्रयास निर्णायक चरण में प्रवेश कर रहे हैं. यह युद्ध चार वर्षों से अधिक समय से जारी है. रूस के कब्जे में यूक्रेन का लगभग 20% इलाका है. इसमें लुहांस्क, डोनेट्स्क, खेरसॉन और जापोरेज्झिया के हिस्से शामिल हैं. ट्रम्प की शांति योजना के अनुसार, यूक्रेन को डोनबास क्षेत्र रूस को सौंपना होगा, जबकि मोर्चे की मौजूदा स्थितियों पर लड़ाई रोक दी जाएगी. पुतिन भी इन्हीं इलाकों को छोड़ने की मांग कर रहे हैं. 

‘यूक्रेनी नेतृत्व अवैध है’

रूस फिलहाल पोक्रोव्स्क के इलाके में लड़ाई लड़ रहा है. यह लड़ाई इस शांति योजना और सीजफायर की बातचीत के बीच चल रही है. पुतिन ने कहा कि वह यूक्रेन के नेतृत्व को अवैध मानते हैं, इसलिए यूक्रेन के साथ किसी समझौते पर कानूनी रूप से हस्ताक्षर करना संभव नहीं है. शांति योजना के अनुसार, युद्धविराम लागू होने के सौ दिनों के भीतर यूक्रेन को राष्ट्रपति चुनाव कराना होगा. यूक्रेन के नाटो से जुड़ने पर भी पुतिन की बाउंड्री लाइन है, उन्होंने साफ कहा है कि यूक्रेन ऐसा बिल्कुल भी नहीं करेगा. इसके साथ ही उन्होंने यूक्रेनी सेना की संख्या भी 6 लाख से ज्यादा रखने पर बार लगाया है. 

ये भी पढ़ें:-

पोक्रोव्स्क क्यों कब्जाना चाहता है रूस? अगर यूक्रेन से छूटा यह एरिया तो क्या पुतिन हो जाएंगे मालामाल?

Hong Kong Fire: अचानक कैसे धधक उठी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में इतनी भयानक आग! 55 लोगों की मौत, 279 अब भी लापता

शेख हसीना को इमरान खान जैसे मामले में फंसाने की कोशिश, मुनीर और यूनुस मिलकर खेल रहे एक जैसा खेल