EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सुबह उठते ही इन चीजों को देखा तो दिन हो जाएगा बर्बाद, चाणक्य की कड़ी चेतावनी!


Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय के सबसे ज्ञानी और समझदार पुरुष के तौर पर भी जाना जाता है. अपने जीवनकाल के दौरान आचार्य चाणक्य ने मानवजाति की भलाई के लिए कई तरह की बातों पर खुलकर बात की थी जो आज के समय में भी हमें सही रास्ता दिखाने का काम करती हैं. अपनी इन्हीं नीतियों में आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी चीजों का जिक्र किया है जिन्हें आपको हर कीमत पर सुबह के समय देखने से बचना चाहिए. आचार्य चाणक्य कहते हैं अगर आपने अपने दिन की शुरुआत इन चीजों को देखकर किया तो आपका पूरा दिन बर्बाद होना तय है. तो चलिए इन चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

निगेटिव या फिर क्रोधित व्यक्ति को देखना

आचार्य चाणक्य के अनुसार आपको कभी भी एक ऐसे व्यक्ति को देखने से बचना चाहिए जो हमेशा गुस्से में रहता है, चीजों को लेकर शिकायत करता है या फिर निगेटिविटी फैलाता हो. जब आप सुबह के समय सोकर उठते हैं तो आपका दिमाग पूरी तरह से शांत रहता है, जब आप ऐसे किसी व्यक्ति को देख लेते हैं तो आपका मन भी तुरंत अशांत हो जाता है. इस तरह के लोगों को देखना आपके पूरे दिन को चिड़चिड़ाहट भरा बना देता है. अगर आप अपने पूरे दिन को खुशियों से भरा और पॉजिटिव बनाये रखना चाहते हैं तो आपको शांत, प्रसन्न और पॉजिटिव लोगों के साथ दिन की शुरुआत करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: जिस पुरुष में हों ये 5 गुण उसे कम आंकने की कभी ना करें गलती, जीवन में जरूर हासिल करते है बड़ी सफलता

कलह, झगड़ा या बहस देखना

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि सुबह के समय आप क्या देखते हैं इसका आपके दिल और दिमाग पर काफी गहरा असर पड़ता है. अगर आप सुबह उठते ही सबसे पहले झगड़ा, बहस या फिर क्लेश देखते हैं तो आपके दिल और दिमाग में भी तनाव भर जाता है. ऐसा होने की वजह से आपने मन काम में नहीं लगता और साथ ही आपके दिमाग पर पूरे दिन बोझ भी बना रहता है. यह एक मुख्य कारण है कि आपको अपने दिन की शुरुआत शांत माहौल के साथ करना चाहिए.

गंदगी या बिखराव देखना

चाणक्य नीति के अनुसार जिस घर में गंदगी होती है वहां निगेटिव एनर्जी खुद पैदा हो जाती है. अगर आप सुबह उठते ही गंदा कमरा देखते हैं, बिखरा हुआ सामान देखते हैं या फिर अव्यवस्थित चीजें देखते हैं तो आपका मन अशांत और परेशान हो जाता है. अगर आप अपने पूरे दिन को पॉजिटिव बनाये रखना चाहते हैं तो आपको सुबह के समय इस तरह की चीजों को देखने से बचना चाहिए.

आलस या उदासी देखना

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर आप सुबह सबसे पहले किसी लेते हुए या फिर सुस्त बिना एनर्जी वाले इंसान को देखते हैं तो इसका असर आपके दिन पर भी पड़ता है. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि सुबह का जो समय होता है वह पॉजिटिव एनर्जी का होता है. ऐसे में भी जब आप आलस का माहौल देखते हैं तो यह आपकी एनर्जी को कमजोर कर देता है. अगर आप अपने दिन को बेहतर बनाये रखना चाहते हैं तो उस तरह की चीजों से दूर रहें जिनमें सुस्ती दिखती हो.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: घर में हैं ये 4 चीजें तो जरूर आएंगी मां लक्ष्मी, जीवन में कभी नहीं होगी किसी चीज की कमी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.