Govt Apps Which Should Be in Your Phone: आज के समय में सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटना किसी को पसंद नहीं है. लंबी लाइन, फॉर्म भरने की झंझट और बार-बार डॉक्यूमेंट साथ रखने की परेशानी अब धीरे-धीरे खत्म हो रही है. चाहे आधार से जुड़ा काम हो, टिकट बुक करना हो, बैंक से पैसे भेजने हों या फिर अपने जरूरी कागज संभालकर रखने हों- इन ऐप्स से सब कुछ आसान हो जाता है. सरकार ने कई ऐसे मोबाइल ऐप बनाए हैं, जिनकी मदद से आप घर बैठे जरूरी सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं. अगर आपके फोन में ये ऐप नहीं हैं, तो आप आज ही उन्हें डाउनलोड कर लें. आइए जानते हैं कौन-सी है ये ऐप्स…
UMANG ऐप
UMANG ऐप को आप सरकारी कामों का मास्टर ऐप कह सकते हैं. इसमें केंद्र और राज्य सरकार की 1200 से ज्यादा सेवाएं मिलती हैं. पेंशन चेक करनी हो, EPF की जानकारी लेनी हो, गैस सिलेंडर बुक करना हो या फिर आधार से जुड़ा कोई काम- सब एक ही ऐप से किया जा सकता है. अलग-अलग वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं, UMANG में लगभग हर जरूरी सेवा एक जगह मिल जाती है.
DigiLocker
DigiLocker एक ऐसा ऐप है जो आपके जरूरी डॉक्यूमेंट को डिजिटली सेफ रखता है. आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी के कागज और पढ़ाई के सर्टिफिकेट सब कुछ इसमें सेव किया जा सकता है. अच्छी बात यह है कि DigiLocker में रखे डॉक्यूमेंट सरकारी दफ्तरों में मान्य होते हैं. यानी अब ओरिजनल कागज साथ लेकर घूमने की टेंशन नहीं है.
mAadhaar
आधार से जुड़ा कोई भी काम हो, mAadhaar ऐप आपके बहुत काम आएगा. आप इसमें अपना आधार डाउनलोड कर सकते हैं, प्रिंट ऑर्डर कर सकते हैं और बायोमेट्रिक लॉक या अनलॉक भी कर सकते हैं. इससे आपके आधार की सुरक्षा मजबूत होती है और किसी गलत इस्तेमाल की संभावना कम हो जाती है. जरूरत पड़ने पर आप ऐप से OTP भी जनरेट कर सकते हैं.
BHIM ऐप
BHIM एक भरोसेमंद UPI ऐप है, जिससे आप सीधे अपने बैंक अकाउंट से पैसे भेज और पा सकते हैं. मोबाइल नंबर या QR कोड स्कैन करके पेमेंट करना बेहद आसान है. बाजार में सब्जी खरीदने से लेकर दुकान पर बिल चुकाने तक, यह ऐप हर छोटे-बड़े भुगतान में काम आता है. न तो कैश रखने की जरूरत और न ही कार्ड निकालने की झंझट.
mParivahan
ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के कागज भूल जाना अब कोई बड़ी बात नहीं रही. mParivahan ऐप में आप अपने लाइसेंस और RC को डिजिटल रूप में सेव कर सकते हैं, जिन्हें ट्रैफिक पुलिस वैलिड मानती है. इसके अलावा आप गाड़ी मालिक की डिटेल, रोड टैक्स और अन्य जानकारियां भी इसी ऐप से देख सकते हैं.
MyGov ऐप
MyGov ऐप सरकार और जनता को जोड़ने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म है. यहां आप सरकारी योजनाओं पर अपनी राय दे सकते हैं, सुझाव भेज सकते हैं और नए अभियानों के बारे में जानकारी पा सकते हैं. कई बार सरकार लोगों की राय के आधार पर फैसले भी बदलती है. यानी यह ऐप सिर्फ देखने का नहीं, बोलने का भी मौका देता है.
IRCTC Rail Connect
ट्रेन से सफर करने वालों के लिए IRCTC Rail Connect ऐप बेहद जरूरी है. टिकट बुक करना हो, रद्द करना हो, पीएनआर स्टेटस चेक करना हो या लाइव ट्रेन की लोकेशन जाननी हो- सब कुछ इसी ऐप में मिल जाता है. अब स्टेशन जाकर लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं, फोन से ही पूरा काम हो जाता है.
ये भी पढ़ें- WhatsApp चलाते वक्त कर रहे हैं ये 4 काम, कभी भी बंद हो सकता है अकाउंट