EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Mahindra XEV 9S Vs Kia Carens Clavis EV: कौन-सी इलेक्ट्रिक SUV आपके ज्यादा स्मार्ट चॉइस?


Mahindra XEV 9S Vs Kia Carens Clavis EV: भारत में लगातार बढ़ती इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मांग के बीच कंपनियां भी इस सेगमेंट की कार पर भी फोकस कर रही हैं. इसी कड़ी में Mahindra ने अपनी नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV XEV 9S मार्केट में उतार दी है, वहीं Kia पहले से ही Carens Clavis EV के साथ मैदान में मौजूद है. दोनों ही कारें उन लोगों को टारगेट करती हैं जो एक साथ लॉन्ग रेंज, ज्यादा स्पेस और प्रीमियम फीचर्स चाहते हैं. अगर आप भी इन दोनों में से किसी एक को लेने की सोच रहे हैं, तो यह तुलना आपका कन्फ्यूजन दूर कर सकती है.

बैटरी और पावर में कौन आगे?

Mahindra XEV 9S 3 बैटरी ऑप्शन के साथ आती है- 59 kWh, 70 kWh और 79 kWh. इसके अलग-अलग वेरिएंट में पावर आउटपुट 170 kW से लेकर 210 kW तक जाता है, यानी यह SUV परफॉर्मेंस के मामले में काफी दमदार है. वहीं Kia Carens Clavis EV में दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं- 42 kWh और 51.4 kWh. इसमें क्रमशः 99 kW और 126 kW की मोटर लगी है, जो 255 Nm टॉर्क देती है. रेंज की बात करें तो Kia की छोटी बैटरी 404 km और बड़ी बैटरी 490 km की ARAI रेंज का दावा करती है.

—विज्ञापन—

Mahindra XEV 9S Vs Kia Carens Clavis EV फीचर्स

Mahindra XEV 9S उन लोगों के लिए है, जो कार में बैठते ही प्रीमियम फील चाहते हैं. इसमें सेकंड रो की Boss Mode सीट, वेंटिलेटेड सीटर, सनशेड, स्लाइडिंग और रिक्लाइन सुविधा जैसे फीचर्स दिए गए हैं. केबिन को साइलेंट रखने के लिए अकॉस्टिक ग्लास मिलता है और वायरलेस चार्जिंग जैसी छोटी-छोटी सहूलियतें रोज़मर्रा के इस्तेमाल को आसान बनाती हैं. इसके अलावा Harman Kardon का 16-स्पीकर साउंड सिस्टम, डॉल्बी एटमॉस, तीन बड़ी स्क्रीन, 5G कनेक्टिविटी और स्मार्ट क्लाइमेट कंट्रोल इसे एक हाई-टेक SUV बनाते हैं.

देखें दोनों की कीमत का कंपैरिजन

Mahindra XEV 9S वेरिएंट कीमत (लाख में) Kia Carens Clavis EV वेरिएंट कीमत (लाख में)
Pack One Above 19.95 HTK+ 17.99
Pack One Above 21.95 HTX E 19.99
Pack Two Above 24.45 HTX 20.49
Pack Two Above 25.45 HTX E ER 21.99
Pack Three 27.35 HTX ER 22.49
Pack Three Above 29.45 HTX+ ER 24.49

Kia का इंटीरियर कितना अलग है?

Kia Carens Clavis EV अपने पेट्रोल/डीजल मॉडल जैसा ही केबिन डिजाइन लेकर आती है, लेकिन फीचर्स के मामले में ये भी पीछे नहीं है. इसमें 26.62-इंच की बड़ी ड्यूल स्क्रीन दी गई है, जो ड्राइव करने वाले और इंफोटेनमेंट दोनों के लिए काम आती है. म्यूजिक के लिए Bose का 8-स्पीकर सिस्टम मिलता है, वहीं 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग रात के सफर में अलग एक्स्पीरियंस देती है. इसके अलावा वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पावर ड्राइवर सीट, एयर प्यूरीफायर और पैनोरमिक सनरूफ इसे फैमिली के लिए आरामदायक विकल्प बनाते हैं.

—विज्ञापन—

वेरिएंट और कीमतों का खेल

Mahindra XEV 9S कुल छह वेरिएंट में उपलब्ध है. इसकी शुरुआती कीमत ₹19.95 लाख है, जबकि टॉप वेरिएंट ₹29.45 लाख तक जाता है. अलग-अलग बैटरी और फीचर पैक के हिसाब से कीमतें बढ़ती जाती हैं. वहीं Kia Carens Clavis EV भी छह वेरिएंट में आती है और इसकी कीमत ₹17.99 लाख से शुरू होकर ₹24.49 लाख तक जाती है. साफ है कि Kia कीमत के मामले में थोड़ा किफायती ऑप्शन बनकर उभरती है.

फाइनल वर्डिक्ट

अगर आपका फोकस ज्यादा पावर, एडवांस टेक्नोलॉजी और प्रीमियम एक्सपीरियंस पर है, तो Mahindra XEV 9S आपको ज्यादा पसंद आ सकती है. वहीं अगर आप बजट को ध्यान में रखते हुए अच्छी रेंज और आरामदायक फैमिली कार चाहते हैं, तो Kia Carens Clavis EV एक समझदारी भरा विकल्प हो सकती है. दोनों की अपनी खासियतें हैं, अब फैसला आपकी जरूरत और बजट पर टिका है.

ये भी पढ़ें- Mahindra XEV 9S: 500KM रेंज वाली 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च, 20 मिनट में हो जाएगी चार्ज