EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अब भी नहीं म‍िले क‍िस्‍त के 2,000 रुपये? हो सकती है ये वजह


PM Kisan 21st instalment: पीएम क‍िसान योजना के तहत इस साल की आख‍िरी क‍िस्‍त जारी की जा चुकी है. लेक‍िन कुछ क‍िसानों के खाते में अब तक प्रधानमंत्री सम्‍मान न‍िधि (PM-Kisan) के खाते में 2000 रुपये नहीं आए हैं. अगर ऐसा है तो आप जरूर जानना चाहते होंगे क‍ि आपके साथ ऐसा क्‍यों हुआ? आइये आपको इस बारे में व‍िस्‍तार से बताते हैं :

यह भी पढ़ें : Top 10 Richest: लैरी पेज बने दुन‍िया के दूसरे सबसे अमीर शख्‍स

—विज्ञापन—

बता दें क‍ि केंद्र सरकार ने ये स्‍कीम 24 फरवरी 2019 को शुरू की थी. इस स्‍कीम के तहत क‍िसानों को साल में 6000 रुपये की सहायता राश‍ि दी जाती है. सरकार 6000 रुपये को 2000-2000 के तीन क‍िस्‍तों में देती है. इस फंड से किसानों को खेती का सामान खरीदने और पढ़ाई, मेडिकल जरूरतों और शादी-ब्याह जैसे जरूरी घरेलू खर्चों को पूरा करने में मदद मिली है.

PM Kisan: कौन योग्‍य है और e-KYC के न‍ियम क्‍या कहते हैं?
PM-Kisan स्कीम का फायदा स‍िर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके जमीन के रिकॉर्ड PM-Kisan पोर्टल पर अपडेट हैं और जिनके बैंक अकाउंट आधार से लिंक हैं. केंद्र ने फिर कहा है कि किश्तें पाने के लिए e-KYC पूरा करना जरूरी है. यह प्रोसेस लीकेज को रोकने में मदद करता है और यह पक्का करता है कि फायदा असली लाभार्थियों तक पहुंचे.

—विज्ञापन—

2025 साइकल के लिए, किसानों को e-KYC पूरा करना होगा, आधार से जुड़े बैंक अकाउंट अपडेट करने होंगे और ऑफिशियल पोर्टल पर जमीन की सही जानकारी देनी होगी.

PM-Kisan: अपना स्‍टेटस कैसे चेक करें
क‍िसान, पीएम क‍िसान की वेबसाइट पर जाकर ‘Beneficiary Status’ फीचर का इस्‍तेमाल करके स्‍टेटस चेक कर सकते हैं.

  • PM क‍िसान की वेबसाइट पर जाएं और वहां ‘Beneficiary Status’ पेज खोलें.
  • अपना आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें.
  • अब आपको इंस्‍टॉलमेंट ड‍िटेल देखने के ल‍िए ‘Get Data’ पर क्‍ल‍िक करना है.
  • ज‍िन क‍िसानों ने रजिस्‍टर नहीं क‍िया है, वह ‘New Farmer Registration’ व‍िकल्‍प में जाकर अपना आधार ड‍िटेल, बैंक खाते का ड‍िटेल और जमीन के बारे में जानकारी दर्ज कर सकते हैं.

PM Kisan 21st Installment: क्‍यों नहीं म‍िली क‍िस्‍त
ज‍िन क‍िसानों का e-KYC अधूरा है या आधार या बैंक डिटेल्स में कोई गलती है, तो पेमेंट बैंक अकाउंट में नहीं पहुंच सकता है. इसल‍िए किसानों को इस बात का खास ख्‍याल रखना होगा क‍ि वे पक्का कर लें कि उनके बैंक अकाउंट आधार से लिंक हैं और रजिस्ट्रेशन के दौरान दी गई सारी जानकारी सही है. ये डिटेल्स ऑफिशियल पोर्टल pmkisan.gov.in पर चेक और ठीक की जा सकती हैं.

21वीं किस्त के तहत, केंद्र ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए देश भर के किसानों के बैंक अकाउंट में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए हैं. बेनिफिशियरी को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन मैसेज भी मिले हैं.

अगर आपकी क‍िस्‍त नहीं आई है तो 155261/011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं.