Dharmendra Death: बॉलीवुड आइकॉन धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. कुछ दिन पहले उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था, जिसके बाद वे घर पर आराम कर रहे थे. सोमवार को मुंबई में परिवार और फिल्म इंडस्ट्री के कई सदस्यों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनकी मौत की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों की बाढ़ आ गई. कई सितारों ने उनके जाने को ‘एक युग का अंत’ बताया.
इसी बीच एक्टर नकितिन धीर ने धर्मेंद्र के साथ अपनी एक बेहद इमोशनल याद साझा की. उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता पंकज धीर के निधन के बाद धर्मेंद्र ने ICU से उनके परिवार को फोन कर उन्हें संभाला और हिम्मत दी. आइए सबकुछ बताते हैं.
यहां देखें पोस्ट-
ICU से धर्मेंद्र ने किया था फोन
निकितिन ने धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के साथ अपने पिता की तीन तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि उनके पिता हमेशा कहते थे कि इंडस्ट्री का सबसे सफल, सबसे मर्दाना और सबसे विनम्र हीरो केवल धरम अंकल थे. वह उन्हें “सबसे हैंडसम, सबसे सज्जन और सोने जैसे दिल वाले इंसान” कहा करते थे.
आगे निकितिन ने लिखा, “जब मेरे डैड का निधन हुआ, धरम अंकल ने ICU से मेरी मॉम को फोन कर प्रेम और संवेदनाएं भेजीं. उन्होंने कहा कि वह जल्द घर लौट आएंगे और सब ठीक हो जाएगा.” निकितिन ने लिखा कि धर्मेंद्र उनके परिवार के बेहद करीब थे और वे उनकी गोद में बड़े हुए. उन्होंने हमेशा उनसे प्यार, दुआएं और अपनापन पाया.
निकितिन धीर: “धर्मेंद्र जैसा कोई नहीं होगा”
निकितिन ने यह भी लिखा, “हमेशा उनकी मुस्कान कमरे को रोशन कर देती थी. उनका आशीर्वाद से भरा हाथ हमेशा हमारे सिर पर रहता. सिनेमा के लिए आपके योगदान के लिए धन्यवाद. हमारे बचपन को खुशियों से भरने के लिए धन्यवाद. आपने हमें दिखाया कि एक असली इंसान कैसा होता है. ”
पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा, “आपकी जगह कोई नहीं ले सकता. धर्मेंद्र जैसा कोई नहीं होगा. पूरे परिवार को मेरी गहरी संवेदनाएं. बहुत सारा प्यार और सम्मान… ओम शांति. ”
बता दें कि निकितिन धीर के पिता और दिग्गज एक्टर पंकज धीर का 15 अक्टूबर 2025 को कैंसर के कारण निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें: Bobby Deol On Dharmendra Death: जब पिता धर्मेंद्र को ऑन-स्क्रीन मरते हुए देखकर टूट गए थे बेटे बॉबी देओल, कहा था- यह सीन मेरे लिए बहुत भारी था