इंटरनेट पर छाया शिल्पी राज का नया गाना ‘जाई ना बिदेशवा’, ऑन स्क्रीन पति को विदेश जाने से रोक रही नीलम गिरी
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के गानों की खूब डिमांड है. शिल्पी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे, अंजना सिंह, रानी चटर्जी जैसी एक्ट्रेसेस को अपनी आवाज दी है. उनका लेटेस्ट गाना ‘जाई ना बिदेशवा’ आज ही रिलीज हुआ है, जिसपर यूजर्स ने कमेंट्स की बौछार कर दी है. सॉन्ग के बोल जबरदस्त है. गाने का वीडियो आप यहां देख सकते हैं.
गाने ‘जाई ना बिदेशवा’ का वीडियो
जानें शिल्पी राज का नया गाना ‘जाई ना बिदेशवा’ के बारे में
‘जाई ना बिदेशवा’ 24 नवंबर की सुबह एमएमबी रिकॉर्ड पर अपलोड किया गया है. वीडियो में नीलम गिरी अपने ऑन स्क्रीन पति प्रवेश लाल यादव से कह रही है कि वह उसे छोड़कर विदेश ना जाए. वह कहती है कि घर पर रहकर खेती- बाड़ी करें और ना जाए विदेश. वह कहती है कि उसके हाथ की मेहंदी भी अभी तक नहीं छूटी है. गाने का डिटेल कुछ इस प्रकार है-
- एल्बम- जाई ना बिदेशवा
- सिंगर- शिल्पी राज
- लिरिक्स- अजीत मंडल
- वीडियो- अनुज आर मौर्या
- एडिटर- प्रवीण यादव
- प्रोजेक्ट- राजन कार्तिक
यूजर्स गाने को लेकर क्या कह रहे?
‘जाई ना बिदेशवा’ गाने पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, बहुत अच्छा गाना है. एक यूजर ने लिखा, प्रवेश लाल यादव सर बेस्ट सिंगर, एक्टर और कंपोजर है. एक यूजर ने लिखा, नीलम गिरी मैम आप बहुत सुंदर लग रही है. एक यूजर ने लिखा, मैं आपको फैन हूं नीलम मैम.
भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने सबसे पहले इस गाने को दी थी आवाज
शिल्पी राज ने सबसे पहले भोजपुरी गाना ‘भुकूर भुकूर’ को अपनी आवाज दी थी और ये साल 2017 में रिलीज हुआ था. उन्होंने सिर्फ भोजपुरी ही नहीं बल्कि पंजाबी और हरियाणवी भाषा में कई गाने गाए हैं. उनका जन्म यूपी के देवरिया में हुआ है. शिल्पी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है.
यह भी पढ़ें– Bhojpuri Song: शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना ‘जिये के जरिया बडू’ बना इंटरनेट सेंसेशन, वीडियो पर खूब बरस रहा प्यार