Ahaan Pandey: बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म सैयारा के स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा इन दिनों खूब सुर्खियों में है. फिल्म में दोनों ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने फैंस को दीवाना बना दिया. हालांकि फिल्म के सुपरहिट होने एक बाद दोनों की डेटिंग की खबरें फैलने लगी. इसी बीच हाल ही में फिल्ममेकर करण जौहर ने भी एक इंटरव्यू में मजाक करते हुए दोनों स्टार्स का नाम ले लिया था, जिसके बाद यह और भी चर्चा में आ गया. लेकिन अब अहान पांडे खुद इस पूरे मामले पर खुलकर सामने आए हैं और सारी अटकलों पर ब्रेक लगा दिया है.
अहान पांडे ने तोड़ी चुप्पी
GQ इंडिया से बात करते हुए अहान पांडे ने कहा कि “अनीत मेरी बेस्ट फ्रेंड है. पूरा इंटरनेट सोचता है कि हम डेट कर रहे हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. हर केमिस्ट्री रोमांस वाली नहीं होती. भले ही अनीत मेरी गर्लफ्रेंड नहीं है, लेकिन उनके साथ मेरा रिश्ता हमेशा बहुत खास रहेगा.” सैयारा में एक साथ काम करने को लेकर भी अहान पांडे ने कहा, “हम दोनों ने सोचा था कि कभी एक बड़ी फिल्म साथ करेंगे और जब ‘सैयारा’ मिली तो ऐसा लगा जैसे सपना सच हो गया.” बता दें, फिल्म में दोनों की जोड़ी बहुत नैचुरल लगी, जिस वजह से दर्शकों को लगा कि असल जिंदगी में भी दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं.
अहान-अनीत का वर्कफ्रंट
अगर बात करें दोनों के वर्कफ्रंट की, तो अहान पांडे यश राज फिल्म्स की एक बड़ी फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसे अली अब्बास जफर डायरेक्ट करेंगे. हालांकि अभी तक फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, लेकिन अहान के कई लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. वहीं अनीत पड्डा मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बन चुकी हैं. उनकी अगली फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ अगले साल दिसंबर में रिलीज होगी. सैयारा के बाद उन दोनों का करियर ग्राफ भी तेजी से आगे बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: Arvind Akela Kallu Superhit Songs: ‘रंगदारी बिहार के’ से ‘डोले द कमरिया’ तक, अरविंद अकेला कल्लू के इन गानों के बिना अधूरा है शादी का सीजन
ये भी पढ़ें: TRP Report Week 45: 45वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में अनुपमा की कुर्सी बरकरार, टॉप 5 की लिस्ट में हुआ उलटफेर, देखें लिस्ट