EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

लिवर कैंसर की रिपोर्ट देखते ही फूट-फूट कर रोने लगी दीपिका कक्कड़, कहा- ‘अचानक शरीर जवाब देने लगता है’


Dipika Kakar: टीवी का पोपुलर सीरियल ससुराल सिमर का में सिमर का किरदार निभाने वाली दीपिका कक्कड़ इन दिनों बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही है. हाल ही में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने हेल्थ को लेकर बड़ी अपडेट दी है. उन्होंने वीडियो में डर के साथ सभी को बताया कि वह लिवर कैंसर से जूझ रही है. हालांकि रिपोर्ट्स अभी स्थिर है, इसके बावजूद उनके मन में हर समय डर बना हुआ है. 

रोज हो रही है नई तकलीफ

दीपिका ने वीडियो में बताया कि उनकी सभी रिपोर्ट्स अभी सही आ रही हैं, लेकिन बॉडी में कई तरह के बदलाव हो रहे है. कभी थायरॉइड बिगड़ जाता है, तो कभी हार्मोनल चेंजेज की वजह से दिक्कतें बढ़ जाती हैं. उनकी स्किन भी ड्राई होने लगाई है, हाथ फटने लगे हैं और कान, गले में भारीपन महसूस होने लगा है. नाक के सूखेपन से परेशानी और बढ़ गई है. दीपिका ने कहा, “हर दिन एक नई प्रोब्लम सामने आ रही है. कभी लगता है सब ठीक है, तो कभी अचानक शरीर जवाब देने लगता है. ये सब बहुत थकाने वाला है.”

मैं आगे बढ़ने का रास्ता चुनना चाहती हूं…

वीडियो में उनके पति शोएब इब्राहिम उनके साथ बैठे थे और पूरी हिम्मत से दीपिका का साथ दे रहे हैं. दीपिका ने कहा, “यह सफर बेहद मुश्किल है. पर जिंदगी दो ही रास्ते देती है या तो डरकर बैठ जाओ, या डर के साथ भी आगे बढ़ते रहो. मैं आगे बढ़ने का रास्ता चुनना चाहती हूं. मुझे आप सभी एक मरीज की तरह न देखें, बल्कि एक फाइटर की तरह देखें. मैं अपनी बीमारी से लड़ने के लिए हर दिन मेंटली तैयार होती हूं. हिम्मत मत हारो. खुद को रोज समझाओ कि सब ठीक होगा. ऊपरवाले पर भरोसा रखो. विश्वास रखोगे तो मन थोड़ा हल्का होगा और अंदर आगे बढ़ने की ताकत आएगी.” इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनके सलामती के लिए दुआ कर रहे है. 

ये भी पढ़ें: Ahaan Pandey: अनीत पड्डा संग डेटिंग की खबरों पर अहान पांडे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘हमारा सपना सच हो गया’

ये भी पढ़ें: Arvind Akela Kallu Superhit Songs: ‘रंगदारी बिहार के’ से ‘डोले द कमरिया’ तक, अरविंद अकेला कल्लू के इन गानों के बिना अधूरा है शादी का सीजन