कील लगे या कांच-अब टायर नहीं फटेगा! क्या एयरलेस टायर ट्यूबलेस को रिप्लेस कर देंगे? जानें फायदे, लाइफ और कीमत
Airless Tyres: आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी तेजी से बदल रही है कि हर इंडस्ट्री पर इसका असर साफ दिख रहा है. ऑटोमोबाइल सेक्टर भी उन क्षेत्रों में से एक है, जहां आजकल सबसे ज्यादा इनोवेशन देखने को मिल रहा है. कुछ साल पहले तक गाड़ियों में ट्यूब वाले टायर लगाए जाते थे, फिर ट्यूबलेस टायर आम हो गए. अब अगला बड़ा कदम है- एयरलेस टायर, जिन्हें पंक्चर-फ्री और कम रखरखाव वाला भविष्य का टायर माना जा रहा है. आइए आसान भाषा में समझते हैं कि यह टायर कैसे काम करता है, इसकी लाइफ कितनी होती है और यह ट्यूबलेस टायर से कितना बेहतर है.
क्या हैं एयरलेस टायर?
एयरलेस टायर ऐसे टायर होते हैं जिनमें हवा भरने की जरूरत नहीं होती. इनके अंदर रबर और सिंथेटिक मटेरियल से बने स्ट्रक्चर का उपयोग किया जाता है, जो टायर को मजबूती और आकार देता है. इनके स्पोक्स और बेल्ट बाहर से भी दिखाई देते हैं, जिससे इनका डिजाइन बिल्कुल फ्यूचर जैसा लगता है.
पंक्चर की चिंता खत्म
इन टायरों का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये कभी पंक्चर नहीं होते. कील, कांच या कोई भी तेज चीज इन्हें प्रभावित नहीं कर पाती, क्योंकि इनमें हवा है ही नहीं. इसका मतलब न हवा भरवाने का झंझट और न पंक्चर की टेंशन. यही वजह है कि इन्हें लो-मेंटेनेंस टायर कहा जा रहा है.
एयरलेस टायर की लाइफ कितनी होती है?
एयरलेस टायरों की लाइफ सामान्य टायरों की तुलना में काफी ज्यादा मानी जाती है. विशेषज्ञ बताते हैं कि एक एयरलेस टायर लगभग 80,000 से 1,00,000 किलोमीटर तक चल सकता है.
इसके मुकाबले ट्यूबलेस टायर आमतौर पर 50,000 से 70,000 किलोमीटर तक की लाइफ देते हैं.
हालांकि, हर टायर की उम्र ड्राइविंग स्टाइल, सड़क की हालत और वाहन की मेंटेनेंस पर भी निर्भर करती है.
ट्यूबलेस टायर कैसे काम करते हैं?
ट्यूबलेस टायर अलग से किसी ट्यूब पर निर्भर नहीं रहते. इनमें भरी हुई हवा खुद रिम के साथ सील बना लेती है. अगर पंक्चर हो जाए तो हवा धीरे-धीरे निकलती है, जिससे गाड़ी को संभालना आसान रहता है. इस वजह से ट्यूबलेस टायर पुराने ट्यूब वाले टायरों से ज्यादा सुरक्षित माने जाते हैं.
एयरलेस टायर ट्यूबलेस टायर से कितना बेहतर?
- पंक्चर का डर नहीं, क्योंकि इसमें हवा भरी ही नहीं जाती, इसलिए पंक्चर या ब्लोआउट होने का खतरा बिल्कुल खत्म हो जाता है.
- अचानक टायर फटने का जोखिम न होने के कारण हाई-स्पीड ड्राइविंग भी सुरक्षित होती है.
- इसका मेंटेनेंस कम होता है न हवा चेक करनी, न रीफिलिंग-ये टायर कम समय और कम खर्च दोनों बचाते हैं.
- इनकी लाइफ लंबी होती है, इसलिए इन्हें बार-बार बदलने की जरूरत नहीं पड़ती. इससे रबर का कचरा भी कम होता है.
कुछ कमियां भी समझ लें
एयरलेस टायर अभी पूरी तरह परफेक्ट नहीं कहे जा सकते:
- इनकी कीमत सामान्य टायरों से ज्यादा होती है.
- ये थोड़े कठोर महसूस हो सकते हैं और स्पीड पर ज्यादा शोर कर सकते हैं.
- अभी यह तकनीक शुरुआती दौर में है, इसलिए सभी वाहनों में उपलब्ध नहीं है.
कुल मिलाकर एयरलेस टायर भविष्य की तकनीक माने जा रहे हैं. ये सुरक्षित हैं, लंबे समय तक चलते हैं और चलाने का खर्च भी कम करते हैं. हालांकि कीमत और उपलब्धता की वजह से अभी ये ट्यूबलेस टायर की जगह पूरी तरह नहीं ले पाए हैं, पर आने वाले समय में ये ऑटोमोबाइल सेक्टर में बड़ा बदलाव ला सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बजट में नई कार लेने की प्लानिंग? बस 69,000 के डाउन पेमेंट पर ऐसे घर लाए ये प्रीमियम हैचबैक