EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Ather Rizta Vs Vida VX2: कौन-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए बेहतर है?


Ather Rizta Vs Vida VX2: इलेक्ट्रिक स्कूटर अब सिर्फ स्टाइल या माइलेज की बात नहीं रह गए हैं, बल्कि ये घर-परिवार की जरूरतों और रोजमर्रा की सिटी राइड दोनों को बेलेंस करने लगे हैं. ऐसे में दो नाम अक्सर सामने आते हैं- Ather Rizta और Vida VX2. दोनों ही अपने-अपने तरीके से प्रैक्टिकल, फीचर-पैक्ड और किफायती हैं, लेकिन सवाल यही है कि आखिर किसे चुना जाए? इसी उलझन को आसान करने के लिए यह सीधी और साफ तुलना आपके सामने है.

Ather Rizta: परिवार के लिए बनाया गया स्मार्ट स्कूटर

Ather Rizta को खास तौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो घर और ऑफिस दोनों के लिए एक आरामदायक और स्पेशियस स्कूटर चाहते हैं. इसका सबसे बड़ा आकर्षण है इसका 34-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज, जिसमें हेलमेट से लेकर किराने का सामान तक आसानी से रखा जा सकता है. इसमें दो बैटरी वेरिएंट मिलते हैं-2.9 kWh और 3.7 kWh. छोटे वेरिएंट में 123 km और बड़े वेरिएंट में लगभग 159 km की रेंज Ather द्वारा बताई जाती है. टॉप स्पीड दोनों में 80 km/h है.

—विज्ञापन—

Rizta के Z वेरिएंट में 7-इंच का रंगीन TFT डिस्प्ले मिलता है, जिसमें Google Maps, Bluetooth कॉलिंग और WhatsApp प्रीव्यू जैसे फीचर भी मिल जाते हैं, बशर्ते आप Pro Pack लेते हैं. सुरक्षा के लिए इसमें FallSafe, AutoHold और Emergency Stop Signal जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं. कुल मिलाकर यह एक कम्फर्ट-फोकस्ड और मॉडर्न फीचर्स वाला प्रैक्टिकल स्कूटर है.

Vida VX2: हल्का, तेज और शहर के लिए बिल्कुल फिट

Vida VX2, Hero MotoCorp की तरफ से आया एक ऐसा स्कूटर है जो शहर की तेज़ और छोटी दूरी की राइड के लिए एकदम सटीक लगता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका रिमूवेबल बैटरी सिस्टम, जिसे आप घर या ऑफिस में साधारण 5 AMP प्लग में भी चार्ज कर सकते हैं. VX2 दो मुख्य विकल्पों में मिलता है- 2.2 kWh वाला “Go” और 3.4 kWh वाला “Plus” मॉडल. रेंज 92 km और 142 km (IDC) बताई जाती है. टॉप स्पीड भी वेरिएंट के हिसाब से 70–80 km/h तक जाती है.

—विज्ञापन—

स्कूटर का वजन हल्का है, हैंडलिंग सरल है और सीट लंबी है, इसलिए चलाने में शुरुआती यूजर्स को भी आसानी होती है. इसमें 33-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज और 6-लीटर फ्रंट स्टोरेज मिलता है, जो रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पर्याप्त है. कनेक्टिविटी फीचर्स में रियल-टाइम डेटा, क्लाउड कनेक्ट और रिमोट इममॉबिलाइजेशन जैसे विकल्प जुड़े हैं, जो इसे टेक-फ्रेंडली बनाते हैं.

रेंज और बैटरी: किसका पावर गेम ज्यादा मजबूत?

अगर सिर्फ रेंज की बात करें तो Rizta का 3.7 kWh वेरिएंट सबसे लंबी दूरी तय करता है- करीब 159–160 km (IDC). शहर में हल्की-फुलकी राइड के लिए Vida VX2 Plus की 142 km रेंज भी अच्छी है, खासकर क्योंकि इसकी बैटरी निकालकर कहीं भी चार्ज की जा सकती है.

Rizta की होम चार्जिंग में समय ज्यादा लगता है-छोटे वेरिएंट में लगभग 8.5 घंटे और बड़े में 5 घंटे 45 मिनट. वहीं Vida में फास्ट चार्जिंग से 0–80% बैटरी लगभग एक घंटे (62 मिनट) में भर सकती है. जो लोग तेज चार्जिंग चाहते हैं, उनके लिए VX2 ज्यादा सुविधाजनक महसूस होता है, जबकि भारी रेंज चाहने वालों के लिए Rizta आगे है.

फीचर्स और टेक्नोलॉजी: कौन है ज्यादा स्मार्ट?

Ather Rizta अपनी स्क्रीन और नेविगेशन फीचर्स की वजह से साफ तौर पर ज्यादा प्रीमियम लगता है. Google Maps, WhatsApp alerts और Bluetooth कॉलिंग इसे भविष्य वाला स्कूटर बनाते हैं. सुरक्षा फीचर्स भी ज्यादा एडवांस हैं.

Vida VX2 इस मुकाबले में थोड़ा सिंपल है, लेकिन इसकी कनेक्टिविटी और Over-the-Air अपडेट इसे समय के साथ और बेहतर बनाते हैं. जिन लोगों को स्क्रीन से ज्यादा रिमूवेबल बैटरी और हल्की राइड चाहिए, वे VX2 पसंद करेंगे.

कीमत: पैसों के हिसाब से कौन है स्मार्ट डील?

Vida VX2 की कीमतें किफायती हैं- VX2 Go लगभग 99,490 रुपये से शुरू होता है. VX2 Plus की कीमत 1.20 रुपये लाख तक जाती है. अगर Battery-as-a-Service (BaaS) लेते हैं, तो शुरुआती कीमत और कम हो जाती है.
Ather Rizta इसके मुकाबले थोड़ा प्रीमियम है और कीमतें लगभग 1.10 रुपये लाख से शुरू होती हैं. बड़े बैटरी वेरिएंट और Pro Pack जोड़ने पर लागत और बढ़ जाती है. अगर बजट टाइट है और रिमूवेबल बैटरी चाहिए, तो Vida VX2 बेहतर वैल्यू लगता है. लेकिन फीचर्स और कम्फर्ट में Rizta आगे है और फैमिली यूजर्स के लिए ज्यादा संतुलित विकल्प है.

आपकी जरूरत बताएगी सही स्कूटर

Ather Rizta उन लोगों के लिए सही है जिन्हें फैमिली के साथ चलने लायक, ज्यादा स्टोरेज वाला और फीचर-रिच स्कूटर चाहिए. वहीं Vida VX2 उन यूजर्स के लिए बढ़िया है जो रोजाना शहर में छोटी-बड़ी राइड करते हैं, हल्का स्कूटर पसंद करते हैं और घर-ऑफिस में आसानी से बैटरी चार्ज करना चाहते हैं. दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स अपनी जगह मजबूत हैं- बस यह देखना है कि आपकी रोजमर्रा की जरूरतों पर किसका फीचर सेट ज्यादा फिट बैठता है.

ये भी पढ़ें- Mahindra XEV 9S: अगले वीक लॉन्च हो रही 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स