EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Maruti Suzuki ने वापस बुलाईं 39,506 Grand Vitara SUVs, क्या आपकी कार भी है इस लिस्ट में?


Grand Vitara fuel indicator issue: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Grand Vitara के हजारों यूनिट्स को वापस मंगाने का फैसला किया है. यह कदम कंपनी ने सेफ्टी को प्राथमिकता देते हुए उठाया है, ताकि ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी या जोखिम का सामना न करना पड़े. अगर आपके पास भी ग्रैंड विटारा है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.

कौन-सी गाड़ियां रिकॉल में शामिल हैं?

मारुति सुजुकी ने बताया है कि कुल 39,506 यूनिट्स को जांच के लिए वापस बुलाया गया है. ये सभी गाड़ियां 9 दिसंबर 2024 से 29 अप्रैल 2025 के बीच मैन्युफैक्चर हुई थीं. कंपनी को शक है कि कुछ मॉडलों में स्पीडोमीटर असेंबली में लगे फ्यूल लेवल इंडिकेटर और चेतावनी लाइट सही तरह से फ्यूल की जानकारी नहीं दिखा रहे हैं.

—विज्ञापन—

क्या है संभावित खराबी?

कंपनी के मुताबिक, फ्यूल लेवल की गलत रीडिंग ड्राइविंग के दौरान परेशानी पैदा कर सकती है. इसी वजह से मारुति सुजुकी ने यह जांच अभियान चलाया है. प्रभावित ग्राहकों से सीधे अधिकृत डीलरशिप की ओर से संपर्क किया जाएगा और उनकी गाड़ी की जांच की जाएगी.

जांच और पार्ट बदलना बिल्कुल फ्री

अगर जांच में किसी पार्ट में खराबी मिलती है, तो कंपनी उसे बिल्कुल मुफ्त में बदल देगी. ग्राहकों को इसके लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. मारुति सुजुकी का कहना है कि यह कदम पूरी तरह से रोड सेफ्टी और कस्टमर सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है.

—विज्ञापन—

पहले भी हो चुका है बड़ा रिकॉल

मारुति सुजुकी समय-समय पर ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसी कार्रवाई करती रही है. दिसंबर 2022 में भी कंपनी ने लगभग 17,362 गाड़ियों को एयरबैग कंट्रोलर में दिक्कत के कारण वापस बुलाया था.

Grand Vitara: मारुति की प्रीमियम SUV

ग्रैंड विटारा कंपनी की प्रीमियम मिड-साइज SUV है, जिसे परिवार और एडवेंचर पसंद लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. यह पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों इंजन विकल्पों में आती है और FWD व AWD, दोनों सिस्टम का विकल्प देती है. इसका मजबूत डिजाइन, बड़ी ग्रिल और क्लासिक SUV स्टांस इसे और भी आकर्षक बनाते हैं.

कम्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स से लैस

इस SUV में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीपल एयरबैग, ABS, EBD, ESP और स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं. लंबी दूरी की यात्रा हो या हल्की ऑफ-रोडिंग, ग्रैंड विटारा आरामदायक और सुरक्षित राइड का अनुभव देती है.

क्या आपकी कार भी इस लिस्ट में है?

अगर आपकी ग्रैंड विटारा इसी अवधि में खरीदी गई है, तो कंपनी की ओर से आपके मोबाइल या ईमेल पर जल्द ही मैसेज या कॉल आएगा. आपको गाड़ी को नजदीकी डीलरशिप पर ले जाना होगा, जहां जांच और पार्ट रिप्लेसमेंट फ्री में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Hyundai Venue HX8 Review: खरीदने से पहले देखें पूरा वीडियो, क्या है खास और क्या नहीं