EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बेटे को ग्रेजुएट बनाने के लिए 20 साल की तपस्या, रुला देगी पुराने कपड़े बेचने वाले पिता की कहानी


Rick Senko Used Clothes Business: अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाले 41 वर्षीय रिक सेनको आज करोड़ों कमा रहे हैं. लेकिन उनकी सफलता की शुरुआत बहुत मुश्किल हालात से हुई थी. 18 साल की उम्र में वे एक सिंगल फादर थे और जेब में पैसे बेहद कम. घर का खर्च चलाने के लिए उन्हें नौकरी के साथ-साथ साइड में कुछ करना था. उन्होंने अपनी पत्नी से वादा किया था कि वे खूब मेहनत करेंगे जब तक उनका बेटा हाई स्कूल से ग्रेजुएट नहीं हो जाता.

इसी दौरान ईबे पर इस्तेमाल की चीजें बेचने का उनका सफर शुरू हुआ. साल 2008 में रिक ने क्रेगलिस्ट से 35 डॉलर में एक पुराना फोन खरीदा और इबे पर उसे 75 डॉलर में बेच दिया. रिक इसे अपने लिए “glitch in the Matrix” (असलियत में अजीब सा गड़बड़ पल) जैसा पल बताते हैं और एक ऐसा मौका जिसने उन्हें यह समझाया कि पुरानी चीजें बेचकर असली पैसा कमाया जा सकता है.

नौकरी के बाद कंपनी हुई दिवालिया घोषित

रिक ने CVS में फोटो लैब सुपरवाइजर के तौर पर काम किया. फिर उन्होंने कंप्यूटर रिपेयर का सर्टिफिकेट लिया और सर्किट सिटी में नौकरी मिली. लेकिन नौकरी शुरू होने के सिर्फ दो हफ्ते बाद ही कंपनी दिवालिया हो गई. ऐसी स्थिति में रिक ने समझ लिया कि दूसरों पर निर्भर रहने से बेहतर है अपना रास्ता खुद बनाना. रिक रोजाना लगभग 20 घंटे काम करते थे. उनका पूरा ध्यान था ब्रांड्स के बारे में सीखने में, मार्केट समझने में, सेलर्स से रिश्ते बनाने में और हर दिन ईबे पर नए आइटम लिस्ट करने में.

रिक कहते हैं कि मैं रोज बचत स्टोर, पिस्सू बाजार और गराज बिक्री जाता था. रिश्ते बनाता था और हर दिन नए सामान की लिस्टिंग करता था. शुरुआत में रिक इलेक्ट्रॉनिक्स फोन, गेम्स और छोटे गैजेट्स बेचते थे. 2010 तक वह साल में 100,000 डॉलर (करीब 83 लाख रुपए) कमा रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने देखा कि पुराने ब्रांडेड कपड़ों में और भी बड़ा फायदा है. रिक कहते हैं कि लोग नहीं जानते कि पोलो राल्फ लॉरेन जैसी शर्ट कभी-कभी गेम कंसोल से ज्यादा में बिक जाती है. बहुत से कपड़े कबाड़ी बाजार में बिना पहचान के पड़े रहते थे.

Rick Senko Used Clothes Business: eBay पर तेज ग्रोथ हुआ

रिक सुबह होने से पहले घर से निकल जाते थे और थ्रिफ्ट स्टोर्स V पिस्सू बाजारों में इन्वेंट्री ढूंढते थे. उन्होंने शुरू में हर दिन करीब 250 आइटम लिस्ट किए और कुछ कर्मचारियों के साथ बिजनेस बढ़ाया. सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में eBay सेल्स से 500,000 डॉलर और 2023 में eBay सेल्स से 2.5 मिलियन डॉलर का ग्रोथ हुआ.

Technsports पुरानी कपड़ों की होलसेल कंपनी

रिक सेनको की कंपनी Technsports इस्तेमाल किए हुए कपड़ों की होलसेल कंपनी है. पहले रिक कपड़े एक-एक करके बेचते थे, लेकिन बाद में उन्होंने फैसला किया कि बल्क में बेचना ज्यादा फायदेमंद है. आज Technsports रोजाना 5,000 सेकंड-हैंड कपड़े अन्य रिसेलर को बेचती है. 2024 में कंपनी का कुल आय 6.5 मिलियन डॉलर रहा और प्रति आइटम लगभग 50% प्रॉफिट मार्जिन है. रिक के कई रेगुलर ग्राहक उनसे हफ्ते में 1,000 कपड़े खरीदते हैं और फिर eBay पर उन्हें एक-एक करके बेचते हैं.

रिक बताते हैं कि उन्होंने लगभग 20 साल से एक भी छुट्टी नहीं ली. उनकी मेहनत, त्याग और फोकस ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया. उनकी कहानी इस बात का प्रमाण है कि छोटी शुरुआत भी बड़े बिजनेस में बदल सकती है, लगातार सीखते रहने से सफलता मिलती है, और जिस चीज़ को लोग बेकार समझते हैं, वही लाखों-करोड़ों का बिजनेस बन सकती है.

ये भी पढ़ें:

रूस भी करेगा न्यूक्लियर टेस्ट, पुतिन के आदेश पर तैयारी शुरू, विदेश मंत्री सर्गेई ने दिए संकेत

ब्रिटिश जासूसों ने खोला राज! हरदीप सिंह निज्जर हत्या में जोड़ा भारत का हाथ, रिपोर्ट में हुआ खुलासा