Trump Caught Dozing Oval Office: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. वजह है ओवल ऑफिस में एक घोषणा के दौरान उनका आंखें बंद करना और थके हुए दिखाई देना. तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, और लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या ट्रंप सच में इवेंट के दौरान सो गए थे. गुरुवार को व्हाइट हाउस में एक प्रेस घोषणा के दौरान ट्रंप ने बताया कि सरकार लोकप्रिय वजन घटाने वाली दवाओं की कीमत घटा रही है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इसी दौरान कई पलों में ट्रंप की आंखें बंद होती दिखीं, कभी ऐसा लगा कि वह आंखें खुली रखने की कोशिश कर रहे हैं, और कई बार उन्होंने अपनी आंखें रगड़ीं. ये पूरा दृश्य कैमरों में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया.
एयरफोर्स वन से उतरते समय भी थका हुआ देखा गया था
द डेली बीस्ट ने शनिवार को एक वीडियो का जिक्र किया जिसमें ट्रंप एयर फोर्स वन से सावधानी से उतरते दिखाई देते हैं और फिर लिमोजीन में बैठते ही पीछे की तरफ ढह जाते हैं, जैसे बहुत थके हुए हों. इसके बाद कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम की प्रेस टीम ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि “DOZY DON IS BACK.” यानी,”झपकी वाला डॉन वापस आ गया है.”
‘राष्ट्रपति सो नहीं रहे थे’- व्हाइट हाउस की सफाई
सीएनएन को दिए बयान में व्हाइट हाउस की प्रवक्ता टेलर रोजर्स ने कहा कि मीडिया गलत नैरेटिव चला रही है. उनके अनुसार,“राष्ट्रपति सो नहीं रहे थे. उन्होंने लगातार बात की, प्रेस के सवालों का जवाब दिया. यह घोषणा ऐतिहासिक है और इससे डायबिटीज, हार्ट डिजीज और मोटापे से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी. लेकिन विफल लिबरल मीडिया असली मुद्दे को छोड़कर फालतू कहानी चला रही है.” व्हाइट हाउस का साफ तौर पर कहना है कि वीडियो और तस्वीरों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.
DOZY DON IS BACK! pic.twitter.com/TQHaMi9YaF
— Governor Newsom Press Office (@GovPressOffice) November 7, 2025
Trump Caught Dozing Oval Office: ट्रंप की स्वास्थ्य स्थिति पहले भी सवालों में रही है
सीएनएन के अनुसार, ट्रंप की सेहत को लेकर पहले भी चर्चा होती रही है. वह अमेरिकी इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं जिन्होंने पद संभाला है. पिछले महीने ट्रंप ने बताया कि उन्होंने वाल्टर रीड मेडिकल सेंटर में एमआरआई कराया, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि इसकी जरूरत क्यों पड़ी. व्हाइट हाउस ने पहले कहा था कि डॉक्टरों ने उनके पैरों में सूजन देखी और उन्हें च्रॉनिक वेनस इन्सफिशिएंसी बताया.
चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप ने कई बार जो बाइडेन को उनकी थकान और सुस्ती को लेकर “स्लीपी जो” कहा था. अब सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि “अब कौन है स्लीपी?” यह सिर्फ वीडियो वायरल होने की घटना नहीं, बल्कि राजनीतिक छवि की लड़ाई है.
ये भी पढ़ें:
जापान में समंदर उफान पर! इवाते तट पर आया 6.7 तीव्रता का भूकंप, सुनामी अलर्ट जारी
बेटे को ग्रेजुएट बनाने के लिए 20 साल की तपस्या, रुला देगी पुराने कपड़े बेचने वाले पिता की कहानी
जापान की नई प्रधानमंत्री का बड़ा फैसला, खुद की सैलरी काटने का आदेश, पूरी कैबिनेट की कमाई पर भी चलेगी ‘कैंची’