EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Sunita Ahuja का पति गोविंदा को लेकर छलका दर्द, बोलीं- अगले जन्म में अपना जीवनसाथी नहीं चुनूंगी


Sunita Ahuja on Govinda: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की और ऐसी बातें कही जो अब चर्चा का विषय बन गई हैं.

दरअसल, पिंकविला को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने कहा कि रिश्तों में गलतियां होना स्वाभाविक है, लेकिन उम्र और अनुभव के साथ इंसान को समझदार हो जाना चाहिए. साथ ही उनका यह भी कहना है कि अगले जन्म में वह गोविंदा को अपने पार्टनर के रूप में नहीं चाहती हैं. आइए बताते हैं पूरी बात.

रिश्तों में होने वाली गलतियों पर क्या बोलीं सुनीता?

सुनीता आहूजा ने कहा, “जवानी में इंसान गलतियां करता है, हमने भी कीं. लेकिन एक उम्र के बाद अगर कोई गलती करे, तो वो अच्छी नहीं लगती. आपके पास परिवार है, पत्नी है, बच्चे हैं… तो फिर क्यों?”

“मुझे ये समझने में 38 साल लगे”

गोविंदा के स्वभाव और स्टारडम पर बात करते हुए सुनीता ने कहा, “देखिए, वो हीरो हैं. हीरो लोग ज्यादा समय हीरोइनों के साथ बिताते हैं. किसी स्टार की पत्नी बनने के लिए महिला का दिल बहुत मजबूत होना चाहिए. दिल को पत्थर बनाना पड़ता है. मुझे ये समझने में 38 साल लगे.”

उन्होंने यह भी कहा कि गोविंदा ‘एक अच्छे पति’ नहीं हैं और इसलिए वह उन्हें अगले जन्म में अपना पति नहीं चुनना चाहेंगी.

शादी और परिवार

गोविंदा और सुनीता ने 1987 में शादी की थी, लेकिन इसे 1989 में बेटी टीना के जन्म तक गुप्त रखा गया था. दोनों दशकों से साथ हैं और इंडस्ट्री में सबसे लोकप्रिय कपल्स में गिने जाते हैं. हालांकि, उनके रिश्ते को लेकर उठने वाली बातें अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं.

उनकी प्रेम कहानी हमेशा से चर्चा में रही है, लेकिन सुनीता के हालिया बयान ने एक बार फिर इस रिश्ते पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 की ऐतिहासिक सफलता पर ऋषभ शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दर्शकों के प्यार ने इसे ब्लॉकबस्टर बना दिया