EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

देश को दहलाने की कोशिश नाकाम, आईएसआईएस के तीन आतंकियों को गुजरात एटीएस ने दबोचा


Terrorist Arrested in Gujarat : गुजरात एटीएस ने रविवार को अहमदाबाद से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जो देशभर में आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे. वे हथियार सप्लाई कर रहे थे. एटीएस के मुताबिक, ये तीनों आरोपी पिछले एक साल से जांच एजेंसी की निगरानी में थे. अब उनसे पूछताछ कर आगे की जानकारी जुटाई जा रही है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस संबंध में खबर दी है. गुजरात एटीएस ने एक बयान में बताया कि तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. ये पिछले एक साल से एटीएस की निगरानी में थे. तीनों को हथियार सप्लाई करते समय पकड़ा गया. उनके खिलाफ आरोप है कि वे देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे.

अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट के आतंकी हुए थे गिरफ्तार

इस साल की शुरुआत में गुजरात एटीएस ने अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) के पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इनमें बेंगलुरु की एक महिला भी शामिल थी, जो कथित रूप से ऑनलाइन आतंकी मॉड्यूल चला रही थी. महिला के पाकिस्तान से संपर्क थे. गुजरात एटीएस ने बेंगलुरु की 30 वर्षीय महिला समा परवीन को आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी के अनुसार, यह गिरफ्तारी अल-कायदा से जुड़े एक मामले में की गई है. इससे पहले भी इस केस में तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका था.

23 जुलाई को किन आतंकियों को ATS ने किया था गिरफ्तार

23 जुलाई को एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े होने के शक में चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है–मोहम्मद फैक – दिल्ली
मोहम्मद फरदीन – अहमदाबाद
सेफुल्लाह कुरैशी – मोदासा, अरावली
जीशान अली – नोएडा, उत्तर प्रदेश