The Family Man Season 3 में अपने किरदार को लेकर जयदीप अहलावत ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘पाताल लोक’ के हाथी राम से भी ज्यादा बेरहम है रुक्मा
The Family Man Season 3: पॉपुलर वेब सीरीज द फैमिली मैन सीजन 3 का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया. ट्रेलर को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला. इस सीजन इंटेलिजेंस ऑफिसर श्रीकांत तिवारी की दुनिया में दो नये चेहरों की एंट्री हुई है. शो में जयदीप अहलावत विलेन का किरदार निभा रहे हैं, जिनका नाम रुक्मा है. इसके अलावा इस सीजन निमरत कौर भी नजर आएंगी. फैंस दोनों को देखकर उत्साहित हो गए. जयदीप ने ट्रेलर लॉन्च पर अपने किरदार को लेकर बात की.
जयदीप अहलावत ने द फैमिली मैन सीजन 3 को लेकर क्या कहा?
जयदीप अहलावत के लिए साल 2025 काफी खास रहा. पहले जनवरी में पाताल लोक 2 रिलीज हुई और अब 21 नवंबर को द फैमिली मैन सीजन 3 रिलीज हो रही. सीरीज के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्टर ने कहा, “मैं राज और डीके का बहुत ग्रेटफुल हूं. इस साल की शुरुआत पाताल लोक से हुई और अंत राज और डीके और केवल मनोज भाई के साथ द फैमिली मैन के साथ हुआ.”
हाथी राम से कितना अलग है रुक्मा का किरदार?
जब उनसे हाथी राम के इमेज को तोड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “इस भूमिका से बाहर निकलना मुश्किल नहीं था. निर्माताओं के लिए दोनों किरदारों को अलग करना चुनौतीपूर्ण था और उन्होंने किरदार को जिस तरह से दिखाया, उससे उन्होंने यह कर दिखाया – चाहे वह उसका लुक हो या आकर्षण. एक्टर ने आगे कहा, जितना क्रूर और बेफिक्रा, रुक्मा शो में है, हाथी राम, उसके आस-पास भी नहीं है. वह तुलनात्मक रूप से बहुत फ्रिकमंद है, जो इस किरदार को निभाने का एक रोमांचक हिस्सा बन गया.”
द फैमिली मैन सीजन 3 के बारे में
इस सीजन में मनोज बाजपेयी के अलावा शारिब हाशमी, प्रियामणि, वेदांत सिन्हा, श्रेया धनवंतरी, गुल पनाग, अश्लेषा ठाकुर अहम किरदार में दिखेंगे. इसके अलावा जयदीप अहलावत और निमरत कौर भी शो का हिस्सा है. इसका निर्देशन राज और डीके ने किया है.
यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Box Office Collection: 51 दिनों में ‘जॉली एलएलबी 3’ की रफ्तार थमी, अब बस गिनती के दिन बचे बॉक्स ऑफिस पर