EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

घर के बाहर भी पाएं घर जैसा स्वाद, मिनटों में तैयार करें पोहा प्री मिक्स, लंबे सफर के लिए परफेक्ट चॉइस



Instant Poha Premix Recipe: ट्रेन की लंबी यात्रा से पहले हम घर से ढेर सारी तैयारियां करके निकलते हैं. चाहे घर का बना खाना हो या फिर नाश्ते के लिए हेल्दी स्नैक हम हर कुछ थोड़ा एक्सट्रा लेकर ही निकलते हैं. ऐसे में अगर आप भी सफर के बीच घर का बना कुछ फ्रेश और गरमा-गरम खाने का शौक रखते हैं तो यह इंस्टेंट पोहा प्रीमिक्स बनाकर साथ ले जा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं पोहा प्री मिक्स बनाने का आसान तरीका.