Punjab State Lottery : कई भारतीय लॉटरी का टिकट खरीदते हैं, और उम्मीद करते हैं कि उनके हाथ हो सकता है बड़ी रकम आ जाए. राजस्थान के एक साधारण सब्जी विक्रेता के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. उनका सपना सच हो गया. दोस्त से उधार लिए 1,000 रुपये से खरीदी गई सामान्य टिकट ने उसे 11 करोड़ रुपये का जैकपॉट दिला दिया. यह साबित करता है कि भाग्य किसी का भी बदल सकता है.
अमित सहरा ने दो टिकट खरीदी
राजस्थान के जयपुर जिले के कोटपुतली शहर के 32 वर्षीय सब्जी विक्रेता अमित सहरा के घर खुशखबरी आई. उन्होंने पंजाब स्टेट लॉटरी के दिवाली बम्पर 2025 में 11 करोड़ रुपये जीतकर अपनी जिंदगी बदल दी. अमित एक छोटी सब्जी गाड़ी चलाते हैं. पंजाब के मोगा घूमने आने के बाद उसने दोस्त से 1,000 रुपये उधार लेकर दो लॉटरी की टिकट खरीदी. एक अपने लिए और एक अपनी पत्नी के लिए. उस वक्त उसे जरा भी एहसास नहीं था कि आने वाले दिनों में उसकी जिंदगी बदलने वाली है.
अमित सहरा है भगवान हनुमान के भक्त
अमित सहरा की पत्नी की लॉटरी टिकट ने सिर्फ 1,000 रुपये ही जीते, लेकिन अमित की किस्मत ने साथ दिया. उन्होंने बठिंडा में 500 रुपये में टिकट खरीदी थी. इसपर उन्होंने टॉप पुरस्कार 11 करोड़ रुपये जीत लिया. ANI से बातचीत में सहरा ने कहा कि वह खुशी से अभिभूत हैं और पंजाब सरकार और लॉटरी एजेंसी का धन्यवाद किया. उन्होंने इसे भगवान की कृपा बताया और खुद को भगवान हनुमान का भक्त बताया. उन्होंने कहा, “मैं अपनी खुशी व्यक्त नहीं कर सकता. मेरी सारी दुखदुःख आज समाप्त हो गए हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि सभी लोगों की गरीबी कभी खत्म हो.
दोस्त की बेटियों की शादी में 50 लाख रुपये देंगे अमित सहरा
अचानक बड़ी दौलत मिलने के बाद भी अमित सहरा दोस्त को नहीं भूले. उन्होंने बताया कि जिस दोस्त ने उन्हें टिकट खरीदने के लिए पैसे उधार दिये थे, उसकी दो बेटियों को वह 50 लाख रुपये देंगे. उन्होंने कहा, “मैं अपनी मां को खो चुका हूं, इसलिए बेटियों का दर्द समझता हूं.” बाकी राशि अपने बच्चों की पढ़ाई और परिवार के लिए घर बनाने में खर्च करेंगे. सब्जी बेचकर गुजारा करने वाले सहरा ने ANI से कहा कि वह शुरू में चंडीगढ़ तक भी नहीं जा सकते थे. उन्होंने भावुक होकर कहा, “यह भगवान की कृपा है जिसने मुझे ‘छप्पर फाड़ के’ दिया.”