EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

लाड़ली बहना योजना की 30वीं किस्त इस दिन हो सकती है जारी, आया अपडेट


Ladli Bahna Yojana 30th Installment Date : लाड़ली बहना योजना की 30वीं किस्त का महिलाओं को बेसब्री से इंतजार है जो कुछ दिन में खाते में ट्रांसफर होने वाली है. सभी जानना चाहती हैं कि अब 1500 रुपये की बढ़ी हुई राशि उनके बैंक खातों में कब आएगी. गौर किया जाए तो पिछली यानी 29वीं किस्त 12 अक्टूबर को जारी की गई थी. इस वजह से महिलाएं उम्मीद कर रही हैं कि नवंबर में नई किस्त जल्दी जारी होगी. इस बार इंतजार खास इसलिए है. ऐसा इसलिए क्योंकि योजना की राशि दूसरी बार बढ़ाई गई है. पहले 1000 रुपये मिलते थे, फिर 1250 रुपये किए गए और अब नवंबर 2025 से 1500 रुपये मिलेंगे.

लाड़ली बहना योजना की 30वीं किस्त इस दिन हो सकती है जारी

राज्य सरकार के रिकॉर्ड के मुताबिक, लाड़ली बहना योजना की पिछली यानी 29वीं किस्त 12 अक्टूबर को महिलाओं के खाते में डाली गई थी. आमतौर पर योजना की राशि हर महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह में ट्रांसफर की जाती है. इसलिए उम्मीद है कि नवंबर 2025 की पहली पखवाड़े में महिलाओं के बैंक खातों में 1500 रुपये की बढ़ी हुई पहली किस्त सरकार की ओर से ट्रांसफर की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मध्य प्रदेश सरकार इस बार भी 12 नवंबर को नर्मदापुरम जिले से नई किस्त जारी कर सकती है. हालांकि, किस्त की सटीक तारीख को लेकर सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana : 1250 या 1500 रुपये, इस बार खाते में कितने और कब आएंगे पैसे, जान लें यहां

लाड़ली बहना योजना के तहत अब कितने पैसे आएंगे खाते में

लाड़ली बहना योजना की शुरुआत 10 जून 2023 को हुई थी. उस वक्त महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये सरकार की ओर से दिए गए. अक्टूबर 2023 में राशि बढ़ाकर 1250 रुपये कर दी गई, जो अक्टूबर 2025 तक जारी रही. अब नवंबर 2025 की करें तो इस महीने से फिर 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिससे हर लाभार्थी महिला को 1500 रुपये हर महीने मिलने वाले हैं. यह दूसरी बार है जब राज्य सरकार ने राशि बढ़ाई है.

3000 रुपये प्रतिमाह तक पहुंच जाएगी लाड़ली बहना योजना की राशि

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आने वाले समय में किस्त की राशि धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी और 2028 तक यह बढ़कर 3000 रुपये प्रतिमाह तक पहुंच जाएगी.