Delhi Air Pollution: सर्दियों की शुरुआत होती है और दिल्ली की हवा खराब होने लगती है. पिछले कुछ हफ्तों से दिल्ली के लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. नवंबर के महीने में AQI कभी कम तो कभी ज्यादा हो रहा है, लेकिन लगातार ये बहुत खराब और खराब श्रेणी में ही बना हुआ है. आज भी दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, ऑवर ऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स 355 तक दर्ज किया गया है. वहीं, बवाना में ये 366 तक दर्ज किया गया है. जानिए आपके क्षेत्र में आज AQI कितना दर्ज किया गया?
355 दर्ज किया गया AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रोज सुबह ही हर दिन के AQI का डाटा शेयर करता है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 8 बजे तक 355 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. बहुत लोगों की शिकायत है कि प्रदूषण की वजह से सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. परेशानी झेल रहे लोग सरकार से इससे निपटने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार को इस पर जल्द से जल्द ध्यान देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर, 300 पार AQI ने आंखों में जलन, खुजली से लेकर सूजन की बढ़ाई समस्या, कैसे पाएं राहत?
#WATCH | Delhi: Visuals of toxic smog from the Palam area; AQI here is in the ‘Very Poor’ category at 320, as per the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/dl86fzOEZF
—विज्ञापन—— ANI (@ANI) November 8, 2025
कहां पर कैसी रही वायु गुणवत्ता?
ताजा डेटा के मुताबिक, आज दिल्ली के कुछ इलाकों में AQI खराब तो कहीं पर बहुत खराब श्रेणी में रहा. आरके पुरम 321, चांदनी चौक 354, सोनिया विहार ने 326, पटपड़गंज ने 314, आनंद विहार 332, जहांगीरपुरी 342, अशोक विहार 332, मुंडका 335, रोहिणी ने 336, बवाना 366, अलीपुर 316, बुराड़ी क्रॉसिंग 345, द्वारका सेक्टर -8 310, नरेला 335 और ITO 337 में एक्यूआई दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: धुंध में छिपा इंडिया गेट… 230 दर्ज किया गया AQI, कब करवट लेगा मौसम?