Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में पवन सिंह का नाम सबसे बड़ा सुपरस्टार्स में लिया जाता है. लोग उन्हें प्यार से ‘पावर स्टार’ कहते हैं और हाल ही में उनके को-स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने बताया कि आखिर क्यों पवन सिंह इस खिताब के हकदार हैं. बता दें, बिहार चुनाव के बीच जहां कई सितारे एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं, वहीं निरहुआ ने अपने दोस्त पवन सिंह की तारीफों के पुल बांध दिए.
पवन सिंह क्यों कहलाते हैं ‘पावर स्टार’?
निरहुआ ने एक इंटरव्यू में कहा, “पवन सिंह को पावर स्टार इसलिए कहा जाता है क्योंकि उन्हें जनता दिल से चाहती है. उनकी आवाज में जो ताकत है, वो किसी में नहीं. जब वो गाते हैं, तो उनका दुश्मन भी सुनकर कह देता है वाह क्या गाया है.” पवन सिंह सिर्फ भोजपुरी नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा में भी धमाल मचा रहे हैं. उनका गाना ‘स्त्री 2’ फिल्म में आने से पहले ही वायरल हो गया और बॉलीवुड की बड़ी पार्टियों में भी बजता दिखा. हमने लंदन के डिस्को में भी पवन सिंह के गाने बजते देखे हैं, ये उनकी लोकप्रियता का सबूत है.”
“हम पवन सिंह के फैन हैं” – निरहुआ
निरहुआ ने आगे कहा कि मैं खुद पवन सिंह का पुराना फैन हूं. जब हम सिंगिंग शुरू भी नहीं किए थे, तब पवन सिंह रिकॉर्डिंग करते थे. मैं अपने गुरू के साथ टी-सीरीज के स्टूडियो जाता था और उन्हें देखता रहता था. तब सोचता था कि एक दिन हमें भी इनकी तरह गाना है. आज भी हम उनके गाने सुनते हैं. उनकी आवाज में जो जादू है, वो किसी में नहीं. वो दिल के बहुत साफ इंसान हैं, उनमें बनावट नहीं है. जो दिल में होता है, वही मुंह पर बोल देते हैं.”
पवन सिंह का सफर
निरहुआ ने यह भी याद किया कि पवन सिंह ने अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में गाने ‘ओढ़निया वाली’ से की थी, जबकि उन्होंने खुद 2003 में हिट गाना ‘निरहुआ सटल रहे’ से डेब्यू किया. दोनों सितारों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है और भोजपुरी सिनेमा को ऊंचाई तक पहुंचाया है.
ये भी पढ़ें: Upcoming TV Serials: लक्ष्मी निवास से नागिन 7 तक, टीवी पर जल्द दस्तक देने वाले है ये 7 नए शोज, देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें: Maharani Season 4 Review: हुमा कुरैशी की ‘महारानी 4’ ने राजनीति के मैदान में मचाया तहलका, फैंस के बवाल मचा रहा सीरीज