EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Agriculture: नकली कृषि उत्पाद बेचने वालों पर केंद्र सरकार करेगी सख्त कार्रवाई


Agriculture:देश में अक्सर किसानों की शिकायत रहती है कि उन्हें नकली बीज और खाद खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता है. नकली खाद और बीज की पहचान के लिए किसान के पास कोई तंत्र नहीं है और इसका असर फसल की उत्पादन पर होता है. नकली उत्पाद को लेकर केंद्र सरकार सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रही है जिसके तहत  किसानों को नकली खाद, बीज और कीटनाशक बेचने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जायेगा. केंद्र सरकार इस बाबत सख्त कानून लाने की तैयारी कर रही है. 

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि नकली खाद, बीज और कीटनाशक बनाने और बेचने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ केंद्र सरकार सख्त कानून लाने की तैयारी कर रही है. चौहान ने कहा कि देश में कई फसलों का उत्पादन प्रति हेक्टेयर काफी कम है.

देश में जीएम फसलों के उत्पादन पर रोक है. सरकार रिसर्च के जरिये लगातार कोशिश कर रही है कि किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले बीज, खाद और कीटनाशक उपलब्ध हो सके. लेकिन देश में बीज, खाद और कीटनाशकों के बढ़ते प्रयोग को देखते हुए विशेषज्ञों का अनुमान है कि लगभग 30 फीसदी उत्पाद बाजार में नकली मिल रहे हैं. नकली उत्पाद के कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

किसानों हित में सरकार कठोर कदम उठाने से नहीं हटेगी पीछे

किसानों की ओर से अक्सर शिकायत मिलती रही है कि बाजार में उन्हें घटिया गुणवत्ता वाले कृषि उत्पाद मिल रहे हैं. नकली खाद, बीज और कीटनाशकों का प्रयोग करने से फसल खराब हाेती है और इसका आर्थिक नुकसान किसानों को उठाना होता है. किसानों की शिकायतों को दूर करने के लिए ही कृषि मंत्री ने नकली खाद, बीज और कीटनाशक बेचने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाने की बात कही है. संसद के बजट सत्र में इस बाबत कानून पारित होने की संभावना है. 

नए कानून में नकली खाद, बीज और कीटनाशक बनाने वालों के खिलाफ भारी जुर्माना लगाने के लिए सख्त सजा का प्रावधान होगा. साथ ही नये कानून में नकली उत्पाद बनाने वाले पूरे नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और दोषी पाए जाने वाली कंपनियों और विक्रेताओं के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द करने का प्रावधान होगा. 

महाराष्ट्र में बीमा दावे को लेकर मिली शिकायत का दौरा करने के दौरान चौहान ने अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे राज्य सरकारों के साथ मिलकर किसानों के खेतों में जाकर जांच करें और नकली कृषि उत्पाद बेचने वाले दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें. सरकार की कोशिश किसानों को बेहतर गुणवत्ता वाले कृषि उत्पाद मुहैया कराना है.