EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Oppo Find X9 Series: इस दिन भारत में एंट्री लेगा 200MP कैमरे वाला फोन, इतने वेरिएंट में मिलेगा


Oppo Find X9 Series: स्मार्टफोन ब्रांड Oppo अपनी नई Find X9 सीरीज को जल्द ही भारत में लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने इसके लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है, जिससे टेक लवर्स के बीच काफी उत्सुकता बढ़ गई है. यह सीरीज पहले ही चीन में पेश की जा चुकी है और अब भारतीय बाजार में भी अपने प्रीमियम डिजाइन और शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ आने वाली है. खास बात यह है कि इसमें 200 मेगापिक्सल का “अल्ट्रा क्लियर” कैमरा दिया गया है, जिसे Hasselblad के साथ मिलकर तैयार किया गया है.

भारत में कब होगी Oppo Find X9 सीरीज की लॉन्चिंग?

Oppo ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर घोषणा की है कि Find X9 सीरीज का भारतीय लॉन्च 18 नवंबर दोपहर 12 बजे होगा. कंपनी इस मौके पर एक लाइव इवेंट आयोजित करेगी, जिसे Oppo के YouTube चैनल, वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देखा जा सकेगा. इस सीरीज के तहत दो मॉडल पेश किए जाएंगे- Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro.

—विज्ञापन—

स्पेशल ऑफर: सिर्फ 99 रुपये में मिलेगा प्रिविलेज पैक

Oppo ने इस सीरीज के खरीदारों के लिए एक Privilege Pack भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत केवल ₹99 रखी गई है. इस पैक में यूजर्स को कई फायदे मिलेंगे जैसे-

  • 1,000 रुपये का एक्सचेंज कूपन
  • फ्री SUPERVOOC 80W चार्जर
  • दो साल की बैटरी प्रोटेक्शन योजना

यह ऑफर Find X9 सीरीज के साथ सीमित समय के लिए उपलब्ध रहेगा.

—विज्ञापन—

डिस्प्ले और डिजाइन

Find X9 में 6.59 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जबकि Find X9 Pro में 6.78 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलेगा. दोनों फोनों में 1.5K रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा, जिससे स्क्रीन बेहद स्मूथ और कलरफुल विजुअल्स देगी. डिजाइन की बात करें तो Oppo ने इसमें एक स्लीक और प्रीमियम लुक दिया है, जो फ्लैगशिप कैटेगरी में इसे खास बनाता है.

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

दोनों स्मार्टफोन Dimensity 9500 चिपसेट पर चलते हैं, जो एक पावरफुल प्रोसेसर है. इसमें 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज का विकल्प मिलेगा. ग्राफिक्स के लिए Arm G1-Ultra GPU का इस्तेमाल किया गया है, जो गेमिंग और हैवी टास्क के दौरान बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है. यह सीरीज ColorOS 16 पर आधारित है, जो Android 16 के साथ आती है- यानी आपको लेटेस्ट फीचर्स और सुरक्षा अपडेट्स मिलेंगे.

200MP का ‘अल्ट्रा क्लियर’ कैमरा

Find X9 में 50MP Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा, 50MP Sony LYT-600 टेलीफोटो लेंस और 50MP Samsung JN5 अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा मिलेगा.
Pro वेरिएंट की बात करें तो इसमें और भी ज्यादा एडवांस कैमरा सेटअप है- 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, जो 3x डिजिटल जूम सपोर्ट करता है. साथ ही इसमें 50MP प्राइमरी और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरे के अलावा 50MP सेल्फी कैमरा भी मौजूद है.

स्टोरेज वेरिएंट

  • Pro वेरिएंट: 16+512GB
  • Base वेरिएंट: 12+256GB and 12+512GB

भारत में Oppo Find X9 सीरीज से क्या उम्मीदें

Oppo की Find X9 सीरीज उन लोगों के लिए है जो प्रीमियम डिजाइन, टॉप-क्लास कैमरा और स्मूथ परफॉर्मेंस चाहते हैं. 200MP कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर और लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन के साथ यह सीरीज भारत के फ्लैगशिप स्मार्टफोन मार्केट में तगड़ा मुकाबला पेश करने जा रही है.

ये भी पढ़ें- फैंस के लिए बुरी खबर, GTA 6 की रिलीज फिर टली, अब इस दिन लॉन्च होगा गेम