Aryan Khan: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एक बार फिर चर्चा में हैं. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई उनकी वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस सीरीज के बाद अब फैंस बेसब्री से उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं. खास बात यह है कि इस बार आर्यन ओटीटी नहीं, बल्कि थिएटर रिलीज पर काम कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन खान अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग 2026 में शुरू कर सकते है. हालांकि, अभी तक इसकी कास्ट और कहानी से जुड़ी डिटेल्स सामने नहीं आई हैं. आर्यन इस बार एक फुल एंटरटेनिंग फिल्म बनाना चाहते हैं, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाए.
शाहरुख खान होंगे प्रोजेक्ट का हिस्सा?
कई फैंस को उम्मीद थी कि आर्यन अपनी फिल्म में पिता शाहरुख खान को डायरेक्ट करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन अभी अपने पिता को डायरेक्ट करने से पहले खुद को साबित करना चाहते हैं. जब उनकी बनाई फिल्में दर्शकों और इंडस्ट्री दोनों के बीच सफल होगी, तब वह अपने पिता को डायरेक्ट करेंगे. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान और आर्यन खान ने पहले ही एक फिल्म का कोर आइडिया तय कर लिया है. दोनों साथ में फिल्म पर 2027 में काम शुरू करेंगे. फिलहाल आर्यन अपने दूसरे प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट को फाइनल करने में बिजी हैं.
आर्यन को है कहानी की समझ
आर्यन खान ने अपने पिता शाहरुख खान की तरह एक्टिंग नहीं चुनी, बल्कि उन्होंने डायरेक्शन की राह पकड़ी है. वह सोचते है कि पर्दे के पीछे से भी बड़ी कहानियां कही जा सकती हैं, जितनी कैमरे के सामने से. उनके डेब्यू शो ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ने जिस तरह दर्शकों के बीच पहचान बनाई, उससे साफ है कि आर्यन को कहानी कहने की समझ है. आर्यन ने अपने पहले प्रोजेक्ट से साबित किया कि उनमें अलग विजन और क्रिएटिविटी है. अब उनके थिएटर डेब्यू का इंतजार हर किसी को है.
ये भी पढ़ें: The Family Man 3 Trailer: नई मुश्किलों में फंसे श्रीकांत तिवारी, ‘द फैमिली मैन 3’ के ट्रेलर में दिखा जबरदस्त एक्शन और ट्विस्ट
ये भी पढ़ें: Zarine Khan Death: संजय खान की पत्नी जरीन खान का 81 साल की उम्र में निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर