EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बारिश का दौर बीता, अब हाड़ कंपाएगी सर्दी, इन राज्यों में गिरने लगा है पारा


Weather Forecast: देश के कई राज्यों में मौसम करवट लेने वाला है. भारी बारिश के बाद अब सर्दी का दौर शुरू होगा. आईएमडी का अनुमान है कि उत्तर भारत समेत कई और राज्यों में न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आ सकती है. हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, झारखंड समेत कई और राज्यों में ठंड में इजाफा हो गया है. सुबह और शाम के तापमान में गिरावट आ गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह उत्तर भारत के कई राज्यों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान में गिरावट (Delhi Weather)

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सबसे कम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस सर्दी में पहली बार न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक यह तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम था. पालम निगरानी स्टेशन ने अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. दिल्ली में अचानक बढ़ी ठंड का कारण मौसम अधिकारियों ने पश्चिमी हिमालय में बर्फबारी और उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं को बताया. वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि इस अगले 10 दिनों के अंतर दिल्ली में न्यूनतम तापमान में और कमी आएगी. आईएमडी के मुताबिक शुक्रवार को आसमान साफ ​​रह सकता है. अधिकतम तापमान 27 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

राजस्थान में और गिरेगा न्यूनतम तापमान (Rajasthan Cold Weather)

मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रह सकता है. तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने का अनुमान है. मौसम केंद्र जयपुर ने गुरुवार को कहा राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने साथ ही उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में एक-दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार हैं.

हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी (Himachal Pradesh Cold Wave)

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों गुरुवार को शीतलहर का प्रकोप जारी रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार रात कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में काफी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. केलोंग में तापमान शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया. जबकि, कुकुमसेरी में शून्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस और कल्पा में शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ने के साथ न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी, लेकिन अगले सात दिनों तक राज्य में शुष्क मौसम रहने की संभावना है.

उत्तराखंड में चारधाम क्षेत्रों में बढ़ी सर्दी (Uttarakhand Weather)

उत्तराखंड के कई हिस्सों में बीते दिनों बर्फबारी दर्ज की गई. राज्य के केदारनाथ, बद्रीनाथ समेत कई और इलाकों में बर्फबारी हुई. बर्फबारी के कारण प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में ठंड का पारा और गिरेगा.

इसे भी पढ़ेंः झारखंड में अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम? कृषि वैज्ञानिकों और चिकित्सकों ने जारी की चेतावनी

Heavy Rain Warning: 7,8,9 और 10 नवंबर को भारी बारिश, अगले 48 घंटे में इन राज्यों में कड़ाके की ठंड की संभावना