EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

2025 में भी दबदबा कायम: जानिए भारत की टॉप 5 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली डीजल कारें


Top 5 Most Fuel Efficient Diesel Cars: साल 2025 में जब ज्यादातर कंपनियां इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियों पर ध्यान दे रही हैं, तब भी डीजल इंजन अपनी जगह बनाए हुए हैं. लंबे सफर करने वालों, इंटरसिटी कम्यूटर्स या हाईवे ट्रैवलर्स के लिए डीजल कारें आज भी सबसे भरोसेमंद ऑप्शन हैं. इन कारों की खासियत है- दमदार टॉर्क, लंबी दूरी पर कम खर्च, और बढ़िया माइलेज. अगर आप भी ज्यादा माइलेज वाली कार खरीदना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं भारत की टॉप 5 सबसे ज्यादा फ्यूल-एफिशिएंट डीजल कारें, जो ARAI के ऑफिशइयल माइलेज आंकड़ों पर आधारित हैं.

Mahindra XUV 3XO- माइलेज: 21.2 kmpl तक

महिंद्रा की नई XUV 3XO नाम की तरह ही बोल्ड और स्मार्ट है. इस कॉम्पैक्ट SUV में 1.5-लीटर टर्बोडीजल CRDe इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ 21.2 kmpl तक का माइलेज देती है. अगर आप एक स्टाइलिश, दमदार और फ्यूल बचाने वाली SUV चाहते हैं, तो XUV 3XO जरूर देखने लायक है. इसमें परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी का बेहतरीन संतुलन मिलता है.

—विज्ञापन—

Hyundai Creta- माइलेज: 21.8 kmpl तक

भारत की सबसे पॉपुलर SUVs में से एक, Hyundai Creta, अपनी शानदार डिजाइन और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. इसका 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है, जो 21.8 kmpl तक का माइलेज देता है. यह SUV फैमिली यूज के लिए एकदम परफेक्ट है- कम्फर्ट, फीचर्स और माइलेज तीनों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन.

Tata Altroz- माइलेज: 23.64 kmpl तक

Tata Altroz आज भी भारत की एकमात्र प्रीमियम हैचबैक है जिसमें डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है. इसका 1.5-लीटर Revotorq इंजन 23.64 kmpl का शानदार माइलेज देता है. Altroz न सिर्फ माइलेज में बेहतर है, बल्कि इसकी 5-स्टार GNCAP सेफ्टी रेटिंग इसे परिवारों के लिए एक सुरक्षित विकल्प भी बनाती है. जो लोग कॉम्पैक्ट साइज में डीजल की प्रैक्टिकलिटी चाहते हैं, उनके लिए यह अब भी बेस्ट चॉइस है.

—विज्ञापन—

Tata Nexon- माइलेज: 24.08 kmpl तक

Tata Nexon अपने दमदार डिजाइन और सुरक्षा के लिए मशहूर है. इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आता है और 24.08 kmpl तक का माइलेज देता है.
Nexon को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है और यह अपनी कैटेगरी की सबसे एफिशिएंट SUV मानी जाती है. यह उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प है जो सुरक्षा और बचत दोनों चाहते हैं.

Kia Sonet- माइलेज: 24.1 kmpl तक

इस लिस्ट की टॉप पोजीशन पर है Kia Sonet, जो भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली डीजल कार है. इसका 1.5-लीटर CRDi इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और 24.1 kmpl तक का माइलेज देता है. Sonet न सिर्फ फ्यूल एफिशिएंट है, बल्कि इसका इंजन टॉर्की और ड्राइविंग में मजेदार भी है. कॉम्पैक्ट डिजाइन, प्रीमियम फीचर्स और शानदार परफॉर्मेंस के साथ यह कार दिखने और चलाने दोनों में असरदार है.

भले ही अब इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों का दौर है, लेकिन डीजल इंजन अब भी लॉन्ग ड्राइवर्स का फेवरेट बना हुआ है. ये कारें साबित करती हैं कि डीजल सिर्फ पुराना विकल्प नहीं, बल्कि समझदारी भरा चुनाव है. कम रनिंग कॉस्ट, ज्यादा माइलेज और दमदार परफॉर्मेंस यही वजह है कि डीजल कारें 2025 में भी अपनी अहमियत बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- सिर्फ 64,999 में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘n-First’