Kamal Haasan: आज भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता कमल हासन अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. कमल हासन सिर्फ अभिनेता नहीं हैं, बल्कि लेखक, निर्देशक और निर्माता भी हैं. उन्होंने हमेशा नई चीजें आजमाई हैं और इसी वजह से उन्हें भारतीय सिनेमा में आज एक अलग पहचान मिली है.
कमल हासन ने अपने करियर की शुरुआत कैसे की?
क्या आप जानते हैं कि कमल हासन ने अपने करियर की शुरुआत सिर्फ चार साल की उम्र में की थी? जी हां, उन्होंने 1960 में फिल्म कलाथुर कनम्मा से डेब्यू किया और इसके लिए उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिला है. यह उनके लिए करियर की पहली बड़ी उपलब्धि थी.
उनकी कौन-सी फिल्में सबसे खास हैं?
1980 के दशक में कमल हासन ने अपने दर्शको को अपने अभिनय का जादू दिखाया था. सागर संगम, नायकन, पुष्पक विमान और अपूर्वा सगोदरार्गल जैसी फिल्मों से उन्होंने बॉलीवुड और तमिल सिनेमा में एक खास जगह बनाया है. उन्होंने 1981 में एक दूजे के लिए से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा अव्वै शान्मुगी और चाची 420 जैसी फिल्में हॉलीवुड की फिल्म Mrs Doubtfire से प्रेरित थी.
ALSO READ: Suresh Raina and Shikhar Dhawan’s salary: रैना और धवन की करोड़ों की संपत्ति जब्त, जाने आखिर कितनी संपत्ति के मालिक है दोनो?
उनकी हाल की फिल्में और वापसी
कमल हासन ने हाल ही में थग लाइफ, विक्रम और कल्कि 2989 AD जैसी फिल्मों में काम किया था. उन्होंने इंडियन 2 के साथ जोरदार वापसी की थी. 2025 में मणिरत्नम की ठग लाइफ फिल्म में उनका अभिनय नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
कमल हासन की संपत्ति और आने वाले प्रोजेक्ट
News18 की रिपोर्ट के अनुसार, कमल हासन भारत के सबसे महंगे कमाई वाले एक्टर्स में से एक हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग 450 करोड़ रुपये है. उनके प्रोडक्शन हाउस राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने उनकी अगली फिल्म KH 237 की घोषणा की है. इसके अलावा वह Kalki 2 में प्रभास के साथ नजर आने वाले है.
ALSO READ: Anunay Sood: 10 करोड़ का इन्फ्लुएंसर कर गया दुनिया को अलविदा!
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.